Edited By Mehak, Updated: 30 Mar, 2025 04:38 PM

मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत करम डिवेलपर्स की 19.61 करोड़ रुपये की संपत्तियां अस्थायी रूप से ज़ब्त कर ली हैं। यह मामला उन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है, जो निम्न-मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बनाए गए थे। ज़ब्त की...
बाॅलीवुड तड़का : मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत करम डिवेलपर्स की 19.61 करोड़ रुपये की संपत्तियां अस्थायी रूप से ज़ब्त कर ली हैं। यह मामला उन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है, जो निम्न-मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बनाए गए थे। ज़ब्त की गई संपत्तियों में चल और अचल संपत्तियां शामिल हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट की आलोचना
दिसंबर 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस की जांच प्रक्रिया को लेकर कड़ी आलोचना की थी। अदालत ने राज्य पुलिस पर housing scam को सही तरीके से नहीं संभालने का आरोप लगाया। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय का नाम भी सामने आया है, जो करम डिवेलपर्स के प्रोजेक्ट्स के प्रमोटर और पार्टनर थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, विवेक ओबेरॉय ने शाहपुर और पालघर के कई प्रोजेक्ट्स का प्रचार किया था, जिनमें 11,500 से अधिक खरीदारों को धोखा दिया गया और उनके घरों का वादा कभी पूरा नहीं हुआ।
करम डिवेलपर्स पर धोखाधड़ी के आरोप
करम इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने मिशन 360 इनिशिएटिव के तहत सस्ते घरों का वादा किया था, लेकिन आरोप है कि कंपनी ने नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर खरीदारों को धोखा दिया। कंपनी ने कृषि भूमि को गैर-आधिकृत दिखाकर निवेशकों से पैसे जुटाए, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी वित्तीय हानि हुई।
इस धोखाधड़ी में कई निवेशकों ने अपनी सारी बचत गंवा दी। प्रवर्तन निदेशालय की ताजा कार्रवाई से यह मामला फिर से चर्चा में आया है। प्रभावित घर खरीदार अब इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं और उनका दावा है कि ज़ब्त संपत्तियों के जरिए वे अपनी खोई हुई राशि वापस पा सकेंगे।
विवेक ओबेरॉय की फिल्मी करियर जारी
कानूनी विवादों के बावजूद, विवेक ओबेरॉय अपने फिल्मी करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में "लूसिफर" फिल्म में बॉबी का किरदार निभाया था और अब "L2: Empuraan" की रिलीज को लेकर खुश हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में उनके किरदार का संदर्भ दिखाया गया है, हालांकि वह फिल्म में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हैं। विवेक ने सोशल मीडिया पर लूसिफर के इस अद्भुत सफर का हिस्सा बनने के अनुभव को साझा किया और कहा कि केरल के लोगों से मिले प्यार ने उन्हें बहुत सुकून दिया।