'जाट' की प्रमोशन के बीच सनी देओल ने की बॉक्सर मैरी कॉम से मुलाकात, फैंस ने 'ढाई किलो का हाथ' वाले डायलॉग पर लिए मजे

Edited By suman prajapati, Updated: 07 Apr, 2025 12:21 PM

sunny deol met boxer mary kom during the promotion of jaat

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। महज कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही इस फिल्म का वह जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। महज कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही इस फिल्म का वह जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें  तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
  

 
मैरी कॉम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सनी देओल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों मुक्केबाजी वाला पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी और खुली मुस्कान देखने को मिल रही है। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

 

PunjabKesari


एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "दो लीजेंड एक साथ।" वहीं, एक अन्य यूजर ने सनी देओल की प्रसिद्ध फिल्म 'दामिनी' के डायलॉग का मजेदार संदर्भ देते हुए लिखा, "ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल के ऊपर अगर इस महिला का हाथ गलती से एक बार पड़ गया, तो सनी दोबारा उठ नहीं पाएंगे।" दरअसल, यह डायलॉग सनी देओल की फिल्म 'दामिनी' से लिया गया है, जिसमें वह कहते हैं, "ये ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है।"  

 

वहीं, सनी देओल की फिल्म 'जाट' की बात करें तो इसमें वह अहम  भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

143/2

14.0

Royal Challengers Bengaluru are 143 for 2 with 6.0 overs left

RR 10.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!