Edited By suman prajapati, Updated: 07 Apr, 2025 12:21 PM

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। महज कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही इस फिल्म का वह जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। महज कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही इस फिल्म का वह जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
मैरी कॉम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सनी देओल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों मुक्केबाजी वाला पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी और खुली मुस्कान देखने को मिल रही है। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "दो लीजेंड एक साथ।" वहीं, एक अन्य यूजर ने सनी देओल की प्रसिद्ध फिल्म 'दामिनी' के डायलॉग का मजेदार संदर्भ देते हुए लिखा, "ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल के ऊपर अगर इस महिला का हाथ गलती से एक बार पड़ गया, तो सनी दोबारा उठ नहीं पाएंगे।" दरअसल, यह डायलॉग सनी देओल की फिल्म 'दामिनी' से लिया गया है, जिसमें वह कहते हैं, "ये ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है।"
वहीं, सनी देओल की फिल्म 'जाट' की बात करें तो इसमें वह अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे।