निक के ग्रुप 'जोनस ब्रदर्स' को मालती मैरी बुलाती हैं 'द डोनट ब्रदर्स', कहा-'उसे केवल मेरे साथ मोआना और माउई खेलना है'

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Mar, 2025 02:18 PM

malti marie calls jonas brothers the donut brothers reveals nick jonas

प्रियंका चोपड़ा  और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। भले ही मालती विदेश में रहती हैं लेकिन प्रियंका ने उन्हें हिन्दू रीति रिवाज से जोड़ रखा है। मालती को अक्सर मम्मी पापा के साथ होली, दीवाली और पूजा करते...

लंदन: प्रियंका चोपड़ा  और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। भले ही मालती विदेश में रहती हैं लेकिन प्रियंका ने उन्हें हिन्दू रीति रिवाज से जोड़ रखा है। मालती को अक्सर मम्मी पापा के साथ होली, दीवाली और पूजा करते देखा गया है।  कपल अक्सर अपनी लाडली बेटी की मस्ती भरी तस्वीरें और वीडियो शेयर करता रहता है जो फैंस को काफी पसंद आती हैं। इस बीच अमेरिकी सिंगर-एक्टर निक ने बेटी संग अपने बॉन्ड पर बात की।

PunjabKesari

निक जोनस और उनका बॉय बैंड जोनस ब्रदर्स अपने करियर में एक खास उपलब्धि को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बॉय बैंड ने 20 साल पूरे कर लिए हैं जिस मौके पर फैमिली ने 23 मार्च को एक स्पेशल इवेंट रखा। इस इवेंट का नाम था JonasCon जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इसी इवेंट के दौरान  निक ने बताया कि मालती उनके फेम और स्टारडम को किस तरह देखती हैं।

PunjabKesari

निक ने कहा कि उनकी तीन साल की बेटी ये शोहरत वगैरह नहीं समझती और उसे इन चीजों की परवाह नहीं है। उसे बस अपने पैरेंट्स के साथ खेलने से मतलब है। उनके मुताबिक आप कितने भी कूल और टॉप ऑफ द वर्ल्ड पर हो लेकिन उसे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ेगा। वो केवल मेरे साथ माओना और माउई खेलना चाहती है। और मेरे लिए इससे ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है। मैं घर पर केवल डैड हूं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by People Magazine (@people)

निक जोनास ने कहा कि उनकी बेटी कुछ हद तक उनके और उनके बैंड की पॉपुलैरिटी के बारे में जानती है. "मेरी बेटी कुछ हद तक जागरूक है। मुझे लगता है कि मैंने उसे दूसरे दिन नया सिंगल सुनाया था।उसने कवर आर्ट को देखा और कहा 'ओह, यह अंकल केवी और अंकल गो हैं।' मैंने कहा- 'हां, हम एक बैंड में हैं इसे जोनास ब्रदर्स कहा जाता है।' उसने कहा, 'द डोनट ब्रदर्स'।


गौरतलब है कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने 15 जनवरी,2022 को सरोगेसी के जरिए मालती मैरी का स्वागत किया। कपल कितना भी बिजी क्यों ना हो लेकिन फैमिली टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं छोड़ता।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!