बचपन में उनके पोस्टर्स अलमारी में लगाते..सनी देओल के हमेशा से फैन रहे हैं रणदीप हुड्डा, बोले-जब मुझे उनके साथ फिल्म ऑफर..

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Mar, 2025 02:18 PM

randeep hooda is a big fan of sunny deol

एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह सनी देओल के साथ नजर आएंगे। रणदीप के लिए यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक बेहद खास अनुभव है। वह बचपन से ही सनी देओल के बड़े फैन रहे हैं और स्कूल...

मुंबई. एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह सनी देओल के साथ नजर आएंगे। रणदीप के लिए यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक बेहद खास अनुभव है। वह बचपन से ही सनी देओल के बड़े फैन रहे हैं और स्कूल के दिनों में अपने दोस्तों के साथ उनके पोस्टर्स अलमारी में लगाकर उनसे प्रेरणा लिया करते थे।

 

हाल ही में रणदीप हुड्डा ने कहा, मैं हमेशा से सनी देओल का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। बचपन में हम उनकी ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस, उनकी एनर्जी और उनकी फिटनेस से प्रभावित होते थे। मुझे आज भी याद है कि हम अपने स्कूल हॉस्टल की अलमारी में उनके पोस्टर्स चिपकाते थे और उन्हें देखकर वेट लिफ्टिंग और पुश-अप्स करने के लिए प्रेरित होते थे। 

PunjabKesari


एक्टर ने कहा- जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई, तो मुझे सबसे ज़्यादा इस बात ने उत्साहित किया कि मैं एक अल्ट्रा-माचो एक्शन किरदार निभा रहा हूं और वह भी एक दिग्गज कलाकार सनी सर के सामने। उनकी एनर्जी और स्क्रीन पर उनकी तीव्रता के साथ मेल खाना किसी भी एक्टर के लिए एक सपना होता है। वह सच में एक पावरहाउस हैं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए एक सम्मान और एक चुनौती दोनों है।

 

बता दें, गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल,रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा की अहम भूमिका है। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!