अलका याग्निक का जबरा फैन था कुख्यात आंतकी लादेन! सिंगर ने किया रिएक्ट, बोलीं- ये अच्छा है कि उसे मेरे गाने..

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Mar, 2025 02:24 PM

terrorist osama laden was a big fan of alka yagnik singer reacted

अलका याग्निक बॉलीवुड इंडस्ट्री की जाने-माने सिंगर्स में शुमार हैं, जिन्होंने कई फिल्मों के हिट सॉन्ग्स गाए हैं और अपनी जादुई आवाज से लोगों का हमेशा दिल जीता है। सिंगर की देश दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो अक्सर उन पर प्यार लुटाती रहती है। इतना...

मुंबई. अलका याग्निक बॉलीवुड इंडस्ट्री की जाने-माने सिंगर्स में शुमार हैं, जिन्होंने कई फिल्मों के हिट सॉन्ग्स गाए हैं और अपनी जादुई आवाज से लोगों का हमेशा दिल जीता है। सिंगर की देश दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो अक्सर उन पर प्यार लुटाती रहती है। इतना ही नहीं, कहा जाता है कि कुख्यात आंतकी ओसामा बिन लादेन भी अलका याग्निक के गानों का फैन था। अब हाल ही में इसे लेकर सिंगर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
 
दरअसल, हाल ही में अनु रंजन के साथ एक इंटरव्यू में अलका याग्निक  से पूछा गया कि सीआईए ने कुमार शानू, आपके और उदित नारायण के हिंदी सिनेमा के दिए गानों को खंगाला था और इतना कुख्यात आंतकी आपके गानों का फैन था। इस पर आपका क्या कहना है? इस पर जवाब देते हुए अलका ने कहा कि क्या ये मेरी गलती है?


PunjabKesari

 
सिंगर ने कहा कि ओसामा बिन लादेन जैसा भी है, जो भी है, उसके अंदर एक छोटा कलाकार होगा कहीं और ये अच्छा है कि उसे मेरे गाने पसंद आए, है ना? 
इतना ही नहीं बल्कि अपने इस इंटरव्यू में अलका ने बताया कि इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स की वजह से उनसे कई गाने छीन लिए गए।

 

रिपोर्ट्स की मानें तो ओसामा बिन लादेन का लैपटॉप एजेंसी ने चैक किया गया था और उस दौरान उसके लैपटॉप में हिंदी गाने मिले थे, जिनकी जांच भी हुई थी। 
 
बताया जाता है कि लादेन के लैपटॉप में फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का ‘अजनबी मुझको इतना बता’ और फिल्म ‘दिल तेरा आशिक’ का टाइटल ट्रैक और ‘जाने तमन्ना का’ ‘तू चांद है पूनम का’ जैसे गाने मिले थे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!