'एक थप्पड़ तो पक्का दूंगा', इस एक्टर से बेहद नफरत करते हैं सिंगर मीका सिंह

Edited By Mehak, Updated: 02 May, 2025 01:58 PM

mika singh hates this actor a lot

बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह अपने बेबाक अंदाज़ और बिना लाग-लपेट बोले जाने वाले बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वह शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, इंडस्ट्री के अनुभव, केआरके विवाद और सोनू निगम से...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह अपने बेबाक अंदाज़ और बिना लाग-लपेट बोले जाने वाले बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वह शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, इंडस्ट्री के अनुभव, केआरके विवाद और सोनू निगम से जुड़ी एक पुरानी घटना पर खुलकर बात की।

PunjabKesari

केआरके से चल रही पुरानी तनातनी पर बोले मीका सिंह

मीका सिंह ने बताया कि कमाल आर खान (KRK) को लेकर उनकी नाराज़गी अब भी बनी हुई है। उन्होंने कहा, 'मैंने उसे मैसेज करके साफ कहा था- जब भी तू मुझे मिलेगा, भाई मेरा एक ड्यू है। चाहे मीडिया के सामने या अकेले में, एक थप्पड़ तो पक्का दूंगा।' दरअसल, KRK ने एक पुराने इंटरव्यू में मीका सिंह की शिक्षा और व्यवहार को लेकर अपमानजनक बातें कही थीं। KRK ने उन्हें 'गधा', 'अनपढ़' और 'बदतमीज़' कहा था। इसके बाद मीका सिंह ने कहा कि, 'वो मुझे दुबई में मिला था और खुद ही कई बार कॉल करता रहा। उसी वजह से मैंने उसे घर बुलाया था।' हालांकि, मीका ने यह भी कहा कि उन्हें KRK का शो पसंद है क्योंकि उसमें कई बार 70% बातें सच होती हैं, और आजकल गालियों वाला अंदाज़ आम हो चुका है।

PunjabKesari

सोनू निगम की रेटिंग पर मीका सिंह का रिएक्शन

पॉडकास्ट के दौरान मीका से पूछा गया कि क्या कभी किसी ने उन्हें छोटा महसूस कराया? इस पर उन्होंने एक मजेदार किस्सा सुनाया। मीका ने बताया कि एक बार सोनू निगम ने टॉप 10 सिंगर्स की एक लिस्ट बनाई थी, जिसमें उन्होंने हर किसी को एक स्कोर दिया था। मीका को मिला '1 नंबर' और ए.आर. रहमान को '2 नंबर'। मीका बोले, 'मैंने खुशी से ट्वीट कर दिया – थैंक यू भाई, आपने मुझे नंबर वन सिंगर बोला। बाद में टीम ने कहा कि शायद वो कुछ और कहना चाह रहे थे। लेकिन मैंने तो देखा कि मेरा नाम पहले था, तो मैं तो खुश हूं।' उन्होंने यह भी कहा कि वह छोटी बातों को दिल से नहीं लगाते, और कभी गुस्से में लंबा नहीं सोचते।

PunjabKesari

काम के मोर्चे पर मीका सिंह

मीका सिंह इन दिनों कई लाइव शोज़ और म्यूज़िक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। साथ ही वह युवा कलाकारों को भी मौका देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!