Edited By Mehak, Updated: 20 Apr, 2025 05:12 PM

फिल्ममेकर महेश भट्ट की बड़ी बेटी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। शाहीन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे साफ हो गया है कि वो एक खास शख्स के साथ रिश्ते में हैं।...
बाॅलीवुड तड़का : फिल्ममेकर महेश भट्ट की बड़ी बेटी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। शाहीन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे साफ हो गया है कि वो एक खास शख्स के साथ रिश्ते में हैं।
शाहीन भट्ट ने किया रिश्ते का इशारा
शाहीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो फिटनेस कोच ईशान मेहरा के साथ नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में शाहीन, ईशान के कंधे पर सिर टिकाए मुस्कुरा रही हैं। दूसरी फोटो में ईशान आराम करते दिख रहे हैं और तीसरी तस्वीर में दोनों अपने पैरों को दिखाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ शाहीन ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, सनशाइन'। इस खास मैसेज से फैंस को साफ संकेत मिल गया कि ईशान ही शाहीन के दिल के सबसे करीब हैं।
फैमिली का मिला साथ
शाहीन की इस पोस्ट पर पूरे परिवार ने प्यार जताया है। मां सोनी राजदान ने ईशान को टैग करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे।' वहीं बहन आलिया भट्ट ने भी इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा – “हमारे बेस्ट साथी को हैप्पी हैप्पी बर्थडे।” बड़ी बहन पूजा भट्ट ने दिल और आंखों वाले इमोजी से रिएक्शन दिया, जबकि नीतू कपूर ने लिखा – “उन्हें मेरी तरफ से कसकर गले लगाना।”
पहले भी नजर आए थे साथ
ये पहली बार नहीं है जब शाहीन और ईशान की साथ में तस्वीरें सामने आई हैं। इससे पहले भी नए साल के मौके पर जब कपूर और भट्ट फैमिली थाईलैंड छुट्टियां मनाने गई थी, तब शाहीन ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो ईशान की बाहों में दिख रही थीं। हालांकि, तब उन्होंने उनका नाम सामने नहीं लाया था।
कौन हैं ईशान मेहरा?
ईशान मेहरा पेशे से एक फिटनेस और स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर हैं। वे लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ट्रेनिंग देते हैं। सोशल मीडिया पर भी वे अपनी फिटनेस से जुड़ी एक्टिविटीज़ शेयर करते रहते हैं। अब शाहीन और ईशान के इस रिश्ते पर फैन्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी जोड़ी को पसंद कर रहे हैं।