4 घंटे की पूछताछ के बाद ड्रग्स केस में अरेस्ट हुआ ये फेमस एक्टर

Edited By Mehak, Updated: 19 Apr, 2025 05:42 PM

this famous actor was arrested in a drugs case after 4 hours of interrogation

मशहूर मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ गंभीर है। ड्रग्स से जुड़े एक मामले में केरल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत हिरासत में लिया है। जानकारी के...

बाॅलीवुड तड़का : मशहूर मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ गंभीर है। ड्रग्स से जुड़े एक मामले में केरल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत हिरासत में लिया है।

होटल में छापेमारी, सीसीटीवी में कैद हुई भागने की कोशिश

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात एर्नाकुलम के एक होटल में छापेमारी के दौरान शाइन को वहां देखा गया था। जब पुलिस पहुंची तो एक्टर वहां से भागते हुए नजर आए। इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है।

PunjabKesari

4 घंटे चली पूछताछ, फिर गिरफ्तारी

पुलिस ने शाइन टॉम चाको को पूछताछ के लिए समन भेजा था, जिसके बाद गुरुवार सुबह 10 बजे उन्हें थाने बुलाया गया। यहां पर करीब 4 घंटे तक सवाल-जवाब हुए, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। उनके खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है।

शाइन टॉम चाको ने दी सफाई

पूछताछ के दौरान एक्टर ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने होटल में पुलिस की टीम को देखा, तो उन्हें लगा कि वे कोई बदमाश हैं, जो उन पर हमला करने आए हैं। इस डर से वे भाग निकले। शाइन का कहना है कि वो पुलिस को पहचान नहीं पाए थे।

PunjabKesari

कमरे से नहीं मिला कोई नशीला पदार्थ

हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान शाइन के कमरे से किसी भी तरह का नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। लेकिन उनकी कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट को भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस की माने तो शाइन पहले से ही DANSAF की निगरानी में थे।

बाइक से फरार होने पर और बढ़ा शक

शाइन टॉम चाको, होटल से निकलने के बाद एक दोस्त के साथ बाइक पर फरार हुए, जिससे पुलिस का शक और भी गहरा हो गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

147/5

18.1

Lucknow Super Giants are 147 for 5 with 1.5 overs left

RR 8.12
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!