नहीं रहे फेमस एक्टर बैंक जनार्दन: 77  की उम्र में ली अंतिम सांस, 500 से ज्यादा निभाए किरदार

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Apr, 2025 10:59 AM

veteran kannada actor bank janardhan passes away at 75

कन्नड़ फिल्मों और टीवी के फेमस एक्टर बैंक जनार्दन अब हमारे बीच नहीं रहे। बैंक जनार्दन ने 77 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। जनार्दन की तबीयत हाल ही में...

मुंबई: कन्नड़ फिल्मों और टीवी के फेमस एक्टर बैंक जनार्दन अब हमारे बीच नहीं रहे।  बैंक जनार्दन ने 77 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे।

PunjabKesari

 

जनार्दन की तबीयत हाल ही में काफी बिगड़ गई थी। उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उन्होंने देर रात अंतिम सांस ली।सितंबर 2023 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था लेकिन इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे। वहीं उम्र बढ़ने के साथ उनकी तबीयत धीरे-धीरे खराब होती गई।

PunjabKesari

 

एक्टर के निधन की खबर आते ही फैलते ही फैंस, फिल्म कलाकारों और कन्नड़ फिल्म जगत के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने उनके अभिनय और इंडस्ट्री के प्रति उनके योगदान को याद किया। परिवार की ओर से जल्द ही अंतिम संस्कार की जानकारी शेयर की जा सकती है। 

PunjabKesari

साल 1948 में बेंगलुरु में जन्मे बैंक जनार्दन ने अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्हें खासतौर पर पिता जैसे किरदारों और कॉमिक रोल्स के लिए जाना जाता था। बैंक जनार्दन ने टीवी शोड में भी शानदार काम किया। ‘पापा पांडु’, ‘जोकली’, ‘रोबो फैमिली’ और ‘मंगल्या’ जैसे धा रावाहिकों में उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। साल 1991 के बाद उन्होंने फिल्मों में रेगुलर काम करना भी छोड़ दिया था लेकिन सैंडलवुड इंडस्ट्री से उनका जुड़ाव बना रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

75/5

8.5

Kolkata Knight Riders

Punjab Kings are 75 for 5 with 11.1 overs left

RR 8.82
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!