इस फेमस एक्टर ने जताई प्लेन क्रैश में मरने की ख्वाहिश, बोला- मेरी बाॅडी न ही मिले तो बेहतर

Edited By Mehak, Updated: 18 Apr, 2025 01:28 PM

this famous actor expressed his wish to die in a plane crash

बॉलीवुड के कंट्रोवर्सी किंग कमाल राशिद खान (KRK) एक बार फिर अपने अजीबोगरीब बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार मामला किसी फिल्म या अभिनेता पर टिप्पणी का नहीं, बल्कि खुद उनकी मौत की इच्छा को लेकर है। सोशल मीडिया पर KRK का एक ट्वीट तेजी से वायरल...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के कंट्रोवर्सी किंग कमाल राशिद खान (KRK) एक बार फिर अपने अजीबोगरीब बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार मामला किसी फिल्म या अभिनेता पर टिप्पणी का नहीं, बल्कि खुद उनकी मौत की इच्छा को लेकर है। सोशल मीडिया पर KRK का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी आखिरी ख्वाहिश कुछ ऐसी बताई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

KRK ने मौत को लेकर जताई इच्छा

KRK ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं प्लेन क्रैश में मरूं। मैं नहीं चाहता कि लोग मेरी बॉडी को दफनाएं या जलाएं। अगर मेरी बॉडी लोगों को न मिले, तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी।' उनके इस ट्वीट ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स का मिला मिला-जुला रिएक्शन

KRK के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप प्लेन में अकेले नहीं होंगे, बाकी यात्रियों का क्या?', दूसरे ने कहा, 'इतनी अजीब इच्छा आपके दिमाग में कैसे आई?', किसी ने कहा, 'मौत तो हर किसी को आनी है, लेकिन इसका ऐसा तमाशा क्यों बना रहे हैं?' वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया और कहा कि KRK हमेशा ध्यान खींचने के लिए ऐसे बयान देते हैं।

पहले भी कर चुके हैं विवादित टिप्पणियां

KRK का नाम बॉलीवुड में उनके विवादित बयानों के लिए जाना जाता है। चाहे सलमान खान हों, शाहरुख खान या अन्य बड़े सितारे हो KRK अकसर अपने ट्वीट्स और वीडियोज के जरिए फिल्म इंडस्ट्री पर सीधा निशाना साधते रहते हैं। कई बार उन्हें कानूनी नोटिस भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सोशल मीडिया गतिविधियां कभी बंद नहीं कीं।

KRK का मकसद चर्चा में रहना?

लोगों का मानना है कि KRK अक्सर अपने अजीब बयानों से सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते हैं। अब उनका यह लेटेस्ट ट्वीट भी लोगों के बीच बहस का मुद्दा बन गया है, कुछ लोग इसे मानसिक स्वास्थ्य से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं।

फिलहाल, इस बयान का कोई ठोस मकसद सामने नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि KRK एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, और वो भी अपने ही जीवन के आखिरी पल को लेकर दिए गए अजीब बयान की वजह से।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!