Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 04:09 PM

24 फरवरी, 2018 को दुबई से खबर आई कि भारतीय सिनेमा की ‘पहली महिला सुपरस्टार’ यानि एक्ट्रेस श्रीदेवी नहीं रही।उनकी अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। दुबई में एक फैमिली वेडिंग का हिस्सा बनने पहुंची श्रीदेवी का बाथ टब में डूबने से निधन हो...
मुंबई: 24 फरवरी, 2018 को दुबई से खबर आई कि भारतीय सिनेमा की ‘पहली महिला सुपरस्टार’ यानि एक्ट्रेस श्रीदेवी नहीं रही।उनकी अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। दुबई में एक फैमिली वेडिंग का हिस्सा बनने पहुंची श्रीदेवी का बाथ टब में डूबने से निधन हो गया था। इसके बाद कई लोगों ने ऐसे मौत पर सवाल उठाए।जबकि कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने सुसाइड किया था।
वहीं कुछ ने एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर पर साजिश करने का इल्जाम लगाया क्योंकि कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि कैसे श्रीदेवी होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबकर मर सकती हैं। अब श्रीदेवी के निधन के सालों बाद बोली कपूर ने इस काले राज से पर्दा उठाया। बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि श्रीदेवी को हमेशा लो बीपी की समस्या रहती थी क्योंकि वह सख्त डाइट पर रहती थीं।

बोनी कपूर ने कहा-'वह अक्सर भूखी रहती थी. वह अच्छी दिखना चाहती थी। वह यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि वह अच्छी हालत में रहे ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखे। जब से उनकी मुझसे शादी हुई है, उन्हें कई बार बेहोशी की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि उसे लो बीपी की समस्या है। दुर्भाग्य से उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया और उन्होंने यह भी सोचा कि शायद यह इतनी गंभीर नहीं हो सकती,जब तक कि यह घटना हुई।'

इसके अलावा बोनी ने कहा- 'यह दुर्भाग्यपूर्ण था। बाद में जब उनका निधन हुआ, नागार्जुन अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए घर आए थे और उन्होंने मुझे बताया कि अपनी एक फिल्म के दौरान वह फिर से क्रैश डाइट पर थीं और इस तरह वह बाथरूम में गिर गईं और उनका दांत टूट गया।"

बोनी कपूर का हुआ था लाई डिटेक्टर टेस्ट
इसी इंटरव्यू में बोनी कपूर ने यह भी खुलासा किया कि श्रीदेवी की मौत के बाद उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट हुआ था जिसमें उनसे 24 से 48 घंटे तक पूछताछ की गई थी क्योंकि भारतीय मीडिया का उन पर बहुत दबाव था। इसके बाद दुबई पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी।