Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Apr, 2025 03:38 PM

एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'छोरी 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच एक्ट्रेस ने वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ फन टाइम स्पेंड किया जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने परफेक्ट संडे की झलक फैंस...
मुंबई: एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'छोरी 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच एक्ट्रेस ने वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ फन टाइम स्पेंड किया जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने परफेक्ट संडे की झलक फैंस को दिखाई जिसमें वो दोस्तों और ननंद के साथ मस्ती करती दिखी।
सोहा की शेयर की गई ये तस्वीरें उनके आलीशान मुंबई हाउस की हैं। जहां एक्ट्रेस की भाभी करीना कपूर और उनकी बेस्टी नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेटी संग पहुंची। तस्वीरों में सभी जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दिए। सभी ने एकसाथ लंच किया और फिर ढेर सारी फोटो भी क्लिक की।

एक फोटो में सोहा के पति कुणाल खेमू एक्टर अंगद बेटी संग पोज देते दिखे जिसमें उन्होंने अपने फेस पर तौलिया ओढ़कर अपनी वाइफ की फिल्म 'छोरी 2' को प्रमोट किया।

इनमें से एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी बेटी इनाया खेमू के साथ भी नजर आई। तस्वीर में दोनों चेस खेलती हुई दिखाई दे रही हैं। सोहा ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'संडे रेस्ट'। इसके साथ ही उन्होंने एक रेड हार्ट वाली इमोजी भी बनाई।

बात करें सोहा अली खान और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'छोरी 2' की इसी महीने यानि 11 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।