Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Jul, 2025 12:42 PM

'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' फेम दिशा परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। वहीं अब दिशा की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आपका भी मन करेगा कि आप अभी अपना बैग पैक करें और...
मुंबई: 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' फेम दिशा परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। वहीं अब दिशा की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आपका भी मन करेगा कि आप अभी अपना बैग पैक करें और किसी बीच हॉलीडे पर निकल जाएं।
दरअसल, दिशा इस समय अपनी गर्ल गैंग के साथ मालदीव में हैं। और कहने की ज़रूरत नहीं—तस्वीरें वाकई शानदार हैं। कभी क्रूज़ पर मस्ती तो कभी पूलसाइड ग्लैम, दिशा और उनकी दोस्तों की टुकड़ी जमकर एन्जॉय कर रही है।

ऐसा लग रहा है कि दिशा अपने किसी दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव पहुंची हैं।

लुक की बात करें तो दिशा फ्लोरल बिकिनी में अपना किलर फिगर दिखा रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में दिशा को खूबसूरत से आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं। इन तस्वीरों के साथ दिशा ने कैप्शन में लिखा-'खुश लड़कियाम सबसे सुंदर होती हैं।'

इस बीच, दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 16 जुलाई को लोनावला के एक खूबसूरत रिसॉर्ट में अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। दोनों ने इंस्टाग्राम पर केक कटिंग सेरेमनी का एक प्यारा वीडियो साझा किया। कैजुअल आउटफिट्स में भी दोनों की एलीगेंस और चार्म देखते ही बन रही थी। जहां दिशा ने व्हाइट स्लीवलेस टैंक टॉप और डेनिम पैंट्स पहनी थी, वहीं राहुल ऑल-ब्लैक लुक में हैंडसम लग रहे थे।