ऋतिक रोशन के फैंस संग बदसलूकी: डलास फैन मीट में 1.2 लाख के टिकट के बाद भी स्‍टेज से दिया धक्‍का!एक्टर ने मिलने से भी किया इंकार

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 10:57 AM

hrithik roshan fans who paid rs 1 2 lakh for meet actor doesn t even click pic

एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अमेरिका टूर पर हैं। शनिवार 5 अप्रैल को टेक्सास के डलास में एक फैन मीट एंड ग्रीट रखा गया, जिसमें एक्टर शामिल हुए। ऋतिक रोशन का फैन मीट एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने होस्ट किया था। एक्टर ने यहां फैंस के लिए कुछ डांस भी किया था...

मुंबई: एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अमेरिका टूर पर हैं। शनिवार 5 अप्रैल को टेक्सास के डलास में एक फैन मीट एंड ग्रीट रखा गया, जिसमें एक्टर शामिल हुए। ऋतिक रोशन का फैन मीट एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने होस्ट किया था। एक्टर ने यहां फैंस के लिए कुछ डांस भी किया था हालांकि लोगों को कुछ और की ही उम्मीद थी।

PunjabKesari

 

फैंस का अनुभव अच्छा नही रहा। उन्होंने ऑर्गनाइजर्स पर खराब मैनेजमेंट का आरोप लगाया। कई फैंस ने सोशल मीडिया और एक्टर के इंस्टग्राम पर इस इवेंट की शिकायत की। एक फैंस ने दावा किया कि उसने एक्टर से मिलने के लिए 1.2 लाख रुपये खर्च किए थे। अब ये इंटरनेट पर वायरल हो गया क्योंकि एक्टर ने उसके साथ फोटो लेने से मना कर दिया।इसके साथ ही इवेंट्स से नाराज फैंस की कई फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं और वह अब वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

फैन ने रेडिट पोस्ट में लिखा- 'ऋतिक रोशन से मिलने के लिए 1500 डॉलर के साथ जनरल एडमीशन फीस दी और मुझे एक फोटो भी नहीं मिली। उन्होंने मीट एंड ग्रीट के आधे लोगों के साथ फोटो लेने से मना कर दिया। भले ही इतना पैसा हमने खर्च किया लेकिन हमें वापस भेज दिया गया। हमने इसलिए तो 2 घंटे लाइन में इंतजार किया?'

PunjabKesari

एक फैन ने लिखा कि कुछ बच्चे ऋतिक रोशन के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए एक्साइटेड थे लेकिन उन्हें धक्का देकर दूर हटा दिया गया। वो ये देखकर दंग रह गए। साथ ही जब एक्टर से मिलने की परमिशन नहीं मिली तो वह रोने भी लगे। फैन ने बताया कि उनके बच्चे करीब 10 साल के हैं, जिनके साथ ऐसा किया गया। बता दें कि अमेरिकी दौरे के दौरान ऋतिक रोशन अटलांटा, ह्यूस्टन, न्यू जर्सी और शिकागो जैसे कई शहरों में जाएंगे।


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!