Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 13 Aug, 2025 03:02 PM

कियारा आडवाणी का जादू अक्सर ऐसे दिल को छू लेने वाले फैन मोमेंट्स को जन्म देता है। कौन बनेगा करोड़पति के हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कियारा आडवाणी का जादू अक्सर ऐसे दिल को छू लेने वाले फैन मोमेंट्स को जन्म देता है। कौन बनेगा करोड़पति के हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट से पूछा कि अगर वह बड़ा इनाम जीतते हैं तो क्या करेंगे, तो इस जबरदस्त कियारा फैन का जवाब तैयार था—एक लग्जरी कार खरीदूंगा और उसमें कियारा को जिंदगीभर अपनी पैसेंजर बनाऊंगा! उसने यह भी बड़े प्यार से जोड़ा कि उसे कियारा का उम्रभर ड्राइवर बनने में भी कोई आपत्ति नहीं है।
पूरा स्टूडियो मुस्कुराहटों से भर गया और बिग बी भी इस प्यारे इज़हार पर हंस पड़े। ऐसे पल यह साबित करते हैं कि कियारा की खूबसूरती, टैलेंट और जमीन से जुड़ा स्वभाव उन्हें देश की सबसे पसंदीदा सितारों में से एक बनाता है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा इन दिनों वॉर 2 से जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं, जहां उन्होंने हर सीन में इंप्रेस किया है—अपने पहले ग्लैमरस बिकिनी लुक से लेकर दमदार एक्शन सीक्वेंसेस तक। आगे वह यश के साथ बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया एक्शन एंटरटेनर टॉक्सिक में नजर आएंगी।