Edited By suman prajapati, Updated: 07 Aug, 2025 11:19 AM

हरियाणा के सिरसा जिले से ताल्लुक रखने वाले पंजाबी गायक जगसीर सिंह, जिसे लोग काला या बाज सरन के नाम से भी जानते हैं, को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक पुराने अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कई सालों की लंबी तलाश और...
मुंबई. हरियाणा के सिरसा जिले से ताल्लुक रखने वाले पंजाबी गायक जगसीर सिंह, जिसे लोग काला या बाज सरन के नाम से भी जानते हैं, को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक पुराने अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कई सालों की लंबी तलाश और एक विशेष ऑपरेशन के बाद संभव हो पाई।
2016 से फरार, अब चढ़ा कानून के हत्थे
जानकारी के मुताबिक, बाज सरन को 2016 में ही भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। उस पर 36.150 किलोग्राम अफीम की तस्करी में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बीते वर्षों में लगातार अपनी पहचान, नाम और लोकेशन बदल रहा था, जिससे एजेंसियों को उसे पकड़ने में मुश्किलें आ रही थीं।
सोशल मीडिया पर बनाई गायक की पहचान
चौंकाने वाली बात यह है कि कानून से भागते हुए भी उसने अपनी सामाजिक छवि एक कलाकार के रूप में बनाई। बाज सरन ने खुद को एक उभरते पंजाबी गायक के रूप में प्रमोट किया और यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहा। उसके इंस्टाग्राम पर 32,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
पोस्टर और इनाम से संभव हुई गिरफ्तारी
एनसीबी ने मई 2025 में उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक बड़ा कदम उठाया था। देशभर के प्रमुख समाचार पत्रों में उसकी फोटो और जानकारी प्रकाशित की गई।
साथ ही, उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति के लिए ₹50,000 का इनाम भी घोषित किया गया। यह रणनीति कारगर साबित हुई और एजेंसी को उसकी मौजूदगी का सुराग मिला। गिरफ्तारी के बाद अब उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।