'तन्वी द ग्रेट' में डूबे अनुपम खेर के 50 करोड़! पैसे मांगकर बनाई थी फिल्म,एक्टर्स को अब तक नहीं दी फीस

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Jul, 2025 03:37 PM

anupam kher says he lost 50 crores on tanvi the great even actors were not paid

एक्टर अनुपम खेर की फिल्म  'तन्वी द ग्रेट' हाल ही में रिलीज हुई है। निर्देशक के रूप में अनुपम खेर की ये दूसरी फिल्म थी। उन्होंने इस फिल्म का जमकर प्रचार किया, फेमस पॉडकास्ट और टेलीविजन चैनलों पर दिखाई दिए। इतना ही नहीं  ऑस्कर विनर रॉबर्ट डी नीरो के...

मुंबई: एक्टर अनुपम खेर की फिल्म  'तन्वी द ग्रेट' हाल ही में रिलीज हुई है। निर्देशक के रूप में अनुपम खेर की ये दूसरी फिल्म थी। उन्होंने इस फिल्म का जमकर प्रचार किया, फेमस पॉडकास्ट और टेलीविजन चैनलों पर दिखाई दिए। इतना ही नहीं  ऑस्कर विनर रॉबर्ट डी नीरो के साथ अपनी दोस्ती का फायदा उठाते हुए उन्हें न्यूयॉर्क में फिल्म के प्रीमियर में भी शामिल कराया। फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल और लंदन में भी दिखाई गई लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म उतनी कमाई नहीं कर सकी जितनी उम्मीद थी।

PunjabKesari

दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार फिल्म 'सैयारा' के साथ शुरुआत करने के बाद 'तन्वी द ग्रेट' रिलीज के पांच दिनों में 2 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई। फिल्म ने 6 दिनों में केवल 1.91 करोड़ की कमाई की है और बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर मात्र 8 लाख कमाए। ऐसे में अनुपम खेर ने खुद स्वीकार किया कि इसे बनाने में 50 करोड़ रुपये की लागत आई और यह पैसा उन्होंने अपने दोस्तों और परिचितों की मदद से जुटाया। 

PunjabKesari
अनुपम खेर ने कहा-'इसने जबरदस्त कलेक्शन नहीं किया। बदकिस्मती से पिछले 10 सालों में जो हुआ है, सिनेमा इतना बड़ा बिजनेस बन गया है कि हम सोचते हैं कि अगर कोई फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं करती, तो इसका मतलब है कि वह अच्छी फिल्म नहीं है... मैं इसके बारे में कोई बचने वाली बात नहीं कर रहा। मैं भी बिज़नेस की दुनिया का हिस्सा हूं। जब हमने बजट बनाया, तो वह लगभग 50 करोड़ आया। एक सज्जन थे, जिन्होंने कहा कि वे हमें बजट का 50% देंगे जो एक बहुत बड़ी रकम थी। लैंसडाउन का फैसला हो गया, आर्मी भी तैयार हो गई। शूटिंग से एक महीने पहले, मुझे बताया गया कि वे फिल्म को फाइनेंस नहीं कर सकते।

PunjabKesari

अनुपम ने आगे बताया, 'मैंने अमेरिका और भारत में अपने कुछ दोस्तों को फोन किया। इस फिल्म में हमारे 10 सह-निर्माता हैं। यह क्राउड-फंडिंग वाली फिल्म है। मैंने उन्हें फिल्म की कहानी भेजी और उनमें से किसी का भी फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है। वे बिजनेसमैन हैं, बैंक में काम करते हैं, डॉक्टर हैं। उन्हें मुझे पैसे देने की जरूरत नहीं थी। लेकिन उन्होंने हां कह दिया। मैंने कहा कि फिल्म रिलीज होने पर मैं पैसे लौटा दूंगा लेकिन उनमें से किसी ने भी पैसे नहीं मांगे। मेरे सभी एक्टर्स ने तय किया है कि जब तक मेरे पास पैसे नहीं आ जाते वे मुझसे पैसे नहीं लेंगे। अरविंद स्वामी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, मैं उनके पास गया और कहा कि ऐसा ही हुआ है। मैंने कहा- 'मैं आपको पैसे दे दूंगा' और उन्होंने कहा, 'क्या हमने मांगे थे?'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!