सुपरस्टार को पछाड़ अमिताभ बच्चन बने टीवी के सबसे महंगे होस्ट, एक एपिसोड़ के लिए चार्ज की इतने करोड़ फीस

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jul, 2025 02:52 PM

amitabh bachchan beats superstars to become the most expensive tv host

महानायक अमिताभ बच्चन ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन होस्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अब उन्होंने एक नया कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया है। इस बार उन्होंने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के एक एपिसोड के लिए जो फीस चार्ज की है, उसने सभी को हैरान...

बॉलीवुड डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन होस्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अब उन्होंने एक नया कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया है। इस बार उन्होंने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के एक एपिसोड के लिए जो फीस चार्ज की है, उसने सभी को हैरान कर दिया है। इस मामले में एक्टर ने बॉलीवुड के अन्य सुपरस्टार्स को भी पछाड़ दिया है और टीवी के सबसे महंगे होस्ट बन गए हैं।

 


मीडिया रिपोर्ट्स, अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के हर एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। यानी अगर शो सप्ताह में 5 दिन प्रसारित होता है तो उनकी साप्ताहिक कमाई लगभग 25 करोड़ रुपये हो जाएगी। इस भारी-भरकम फीस के चलते बिग बी इस समय टीवी के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले होस्ट बन चुके हैं।

 

अमिताभ बच्चन की यह फीस उन्हें सुपरस्टार सलमान खान से भी ऊपर ले गई है, जो अब तक टीवी के सबसे महंगे होस्ट माने जाते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के लिए लगभग 12 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड की फीस दी गई थी। उस हिसाब से उनकी साप्ताहिक कमाई 24 करोड़ रुपये के करीब थी। अब बिग बी की 25 करोड़ साप्ताहिक कमाई ने उन्हें इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया है।

 

 

कब होगा शो का प्रीमियर?
मेकर्स ने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का प्रसारण 11 अगस्त 2025 से शुरू होगा।  


‘बिग बॉस 19’ भी अगस्त में होगा शुरू
इधर सलमान खान का चर्चित शो ‘बिग बॉस 19’ भी जल्द शुरू होने वाला है। यह शो अगस्त के आखिरी हफ्ते में ऑन एयर किया जाएगा।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!