महिलाओं के बुर्का हटाने की घटना पर आग बबूला हुईं जया बच्चन, पोती और बेटी का जिक्र कर निकाला गुस्सा, कहा- ये पूरी तरह से उल्लंघन

Edited By suman prajapati, Updated: 08 Jul, 2025 12:39 PM

jaya bachchan got furious over the incident of women removing their burqa

एक्ट्रेस जया बच्चन, जो हमेशा से अपनी साफ़गोई और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर अपने गुस्से और स्पष्ट विचारों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो किसी फिल्मी इवेंट या मीडिया तकरार...

मुंबई. एक्ट्रेस जया बच्चन, जो हमेशा से अपनी साफ़गोई और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर अपने गुस्से और स्पष्ट विचारों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो किसी फिल्मी इवेंट या मीडिया तकरार से नहीं, बल्कि सीधे संसद (पार्लियामेंट) के अंदर का है। इस वीडियो में जया बच्चन बेहद गंभीर और नाराज दिख रही हैं। इस दौरान वो महिलाओं के सम्मान की बात करती नजर आईं और बुर्का उठाने वाली हरकत पर भड़कती दिखीं। उन्होने सीधे तौर पर अपनी बेटी और पोती का नाम लेते हुए विपक्ष पर हमला बोला है।

 

https://www.facebook.com/reel/606805992322955

क्या है मामला?
दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं के बुर्के हटा हटाकर उनके चेहरे देखे गए थे और इसी को लेकर जया बच्चन भड़क गईं और कहा, ''मेरी शादी जहां हुई है वहां बहन कोई नहीं है लेकिन वहां महिलाओं का सम्मान बराबर किया गया जिस वजह से आज मैं यहां हूं। मेरी पहली संतान लड़की है, मेरी पहली पोती लड़की है, मेरी पहली नातिन लड़की है। क्या होता है जब सारी महिलाओं के साथ व्यवहार एक जैसा नहीं होता है। यूपी के इलेक्शन में जब महिलाएं लाइन में खड़ीं थीं तो उनके बुर्के को उठा उठाकर उनकी पहचान देखी जा रही थी। ये पूरी तरह से उल्लंघन है। यही बात दिल्ली में हुई, अगर आपने बुर्का नहीं पहना है तो कोई जांच नहीं, अगर आपने पहना है तो आपको देखा जाएगा कि आप महिला हैं या नहीं।'' 

PunjabKesari

 

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर जया बच्चन को व्यापक समर्थन मिल रहा है। लोग इस बार उनके गुस्से को बिल्कुल जायज बता रहे हैं। पहले जहां कई लोग उन्हें मीडिया पर चिल्लाने के लिए ट्रोल करते थे, वहीं अब लोग कह रहे हैं कि "जया बच्चन ने पहली बार वह बात कही है जो हर महिला को महसूस होती है, लेकिन बोल नहीं पाती।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!