'पति या दूसरे मर्द संग संबंध बनाते वक्त कोई वीडियो बनाए तो प्राइवेसी का उल्लंघन' पायल ने आलिया पर किए बेहूदा कमेंट तो भड़के फैंस

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Aug, 2025 12:01 PM

payal rohatgi blasts alia bhatt over privacy comments after new bungalow video

हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए स्पाॅट होने वाली आलिया भट्ट उस वक्त भड़क गई थीं जब उनके अंडरकंस्ट्रक्शन बंगले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। एक्ट्रेस ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए निजता का उल्लंघन बताया था। साथ ही अपील की थी कि उनके...

मुंबई: हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए स्पाॅट होने वाली आलिया भट्ट उस वक्त भड़क गई थीं जब उनके अंडरकंस्ट्रक्शन बंगले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। एक्ट्रेस ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए निजता का उल्लंघन बताया था। साथ ही अपील की थी कि उनके घर की तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए जाएं। अब इस पर पायल रोहतगी ने आलिया भट्ट पर ऐसा कमेंट किया कि फैंस ने उनकी ही छीछालेदर कर दी और जमकर लताड़ रहे हैं।

PunjabKesari

 

पायल रोहतगी ने आलिया के पोस्ट को री-शेयर किया और एक्ट्रेस को गलत बताया था। पायल ने कहा था कि यह प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया के लिए लिखा था- 'ये प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं है पर आपका आपके पति या किसी और मर्द के साथ सेक्शुअल एक्ट प्राइवेसी का उल्लंघन है। आलिया घर की लोकेशन शेयर करना प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं है। उम्मीद है कि तुम्हें कॉमन सेंस मिले। इन्फ्लुएंसर्स सड़कों पर वीडियो बनाते हैं। उसमें बैकग्राउंड में घर होते हैं। तो फिर अपने घर में सिक्योरिटी कैमरा लगवा लो क्योंकि वो तुम अफोर्ड कर सकती हो पर प्लीज तर्क का इस्तेमाल करो। ये कोई हिस्ट्री नहीं, बल्कि कॉमन सेंस है।'

PunjabKesari

पायल रोहतगी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने फिर इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'एएनआई' की एक खबर को फिर से पोस्ट किया। उसमें वकीलों द्वारा पुलिस थानों में रिकॉर्डिंग के लिए निर्धारित क्षेत्र के बारे में मौजूदा एलजी के एक फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की बात कही गई थी। इसे री-शेयर कर पायल ने लिखा -'वो आलिया भट्ट बन गए हैं। कोई कॉमन सेंस ही नहीं है।'

PunjabKesari

पायल रोहतगी को यूं आलिया पर निशाना साधते देख फैंस भड़क गए और उनकी क्लास लगा दी। रेडिट पर कई फैंस ने पायल रोहतगी की धज्जियां ही उड़ा दीं। एक ने लिखा- 'सच कहा जाए तो, ज्यादातर भारतीयों को लगता है कि प्राइवेसी की यही सही परिभाषा है। पब्लिक जगहों पर तेज आवाज में वीडियो चलाना या बातें करना आम बात है, किसी भी सिलेब्रिटी पर नजर रखना आम बात है, और उन पर ऐसे टूट पड़ना जैसे वो आपके ही हों।' 

एक फैन का कमेंट है, 'क्या तुम आलिया की रोमांटिक लाइफ से ऑबसेस्ड हो? यह तो हद से ज्यादा विकृत मानसिकता है। सोशल मीडिया पर हैरेसमेंट के लिए उन्हें (पायल रोहतगी) गिरफ्तार भी किया जा सकता है। 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स को खुले में बाहर निकलने से पहले 30 दिनों के लिए मेंटल हेल्थ हॉस्पिटल में भर्ती होना चाहिए।'

एक और ने लिखा, 'यह महिला बस फेम पाने के लिए पागल है, चाहे इसका मतलब दूसरों पर हमला करना ही क्यों न हो। लॉकडाउन के दौरान, वह करीना और उनके बेटे पर निशाना साधते हुए वीडियो पोस्ट करती रही, लेकिन किसी ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। अब इसके साथ भी ऐसा ही सलूक होना चाहिए।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!