Bollywood Top 10: नहीं रहे फेमस एक्टर बैंक जनार्दन: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Apr, 2025 05:47 PM

bollywood top 10  bank janardhan dies salman khan gets death threat

कन्नड़ फिल्मों और टीवी के फेमस एक्टर बैंक जनार्दन अब हमारे बीच नहीं रहे।  बैंक जनार्दन ने 77 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। वहीं, बाॅलीवुड के भाईजान...

मुंबई. कन्नड़ फिल्मों और टीवी के फेमस एक्टर बैंक जनार्दन अब हमारे बीच नहीं रहे।  बैंक जनार्दन ने 77 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। वहीं, बाॅलीवुड के भाईजान यानि एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है। इस धमकी में  एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं। इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

नहीं रहे फेमस एक्टर बैंक जनार्दन: 77  की उम्र में ली अंतिम सांस, 500 से ज्यादा निभाए किरदार

कन्नड़ फिल्मों और टीवी के फेमस एक्टर बैंक जनार्दन अब हमारे बीच नहीं रहे।  बैंक जनार्दन ने 77 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। जनार्दन की तबीयत हाल ही में काफी बिगड़ गई थी। उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उन्होंने देर रात अंतिम सांस ली।

 

'कार को बम से और घर में घुसकर जान से मार देंगे' सलमान खान को फिर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

बाॅलीवुड के भाईजान यानि एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है। इस धमकी में  एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं। इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

गोविंदा सर कहां हैं? पति के बारे में पूछा तो झिल्लाईं Sunita Ahuja, किया ऐसा इशारा बगल में खड़ा बेटा भी ताकता रह गया मुंह

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सुनीता आहूजा के दिल में जो होता है वहीं उनकी जुबान पर होता है।पिछले दिनों गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं, जिस पर सुनीता ने साफ किया कि वह और गोविंदा अभी भी साथ हैं और हमेशा रहेंगे। भले ही सुनीता इन खबरों पर अपनी तरफ से फुल स्टॉप लगा चुकी हैं लेकिन अब भी ये मामला सोशल मीडिया पर शांत नहीं हुआ है। हाल ही में सुनीता आहूजा का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब देने से साफ इंकार कर दिया है। 

पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला मंदिर में करवाया मुंडन संस्कार, बेटे की सलमाती के लिए मांगी थी मन्नत

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटा बेटा हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गया था।  इस हादसे में मार्क शंकर के हाथ और जांघें बुरी तरह झुलस गईं थीं। हालांकि, अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। ऐसे में पवन कल्याण की पत्नी ने हादसे में घायल बेटे की सलामती के लिएतिरुमाला मंदिर में बाल अर्पित करने के लिए मन्नत मांगी थी। रविवार को तिरुमाला मंदिर में अपना सिर मुंडवाकर अन्ना कोनिडेला ने मन्नत पूरी की। 

मुंडन संस्कार के बाद पवन कल्याण की पत्नी अन्ना ने परोसा प्रसाद,बेटे के नाम पर मंदिर ट्रस्ट में दान किए 17 लाख

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण की पत्नी एना कोनिडेला रविवार 13 अप्रैल के दिन तिरुमला मंदिर पहुंची थीं। यहां मंदिर में उन्होंने अपने बाल अर्पित किए। उन्होंने अपने बेटे की सेहत और सलामती के लिए ये फैसला लिया है। बाल अर्पित करने के बाद की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वहीं सोमवार 14 अप्रैल की सुबह अन्ना ने सुप्रभात सेवा अनुष्ठानों में भाग लिया।वहां से तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें अन्ना भक्तों को भोजन परोसती दिख रही हैं। उन्होंने अन्य भक्तों के साथ अन्न प्रसाद भी ग्रहण किया। अन्ना ने अपने पुत्र मार्क शंकर के नाम पर श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 17 लाख का दान भी दिया।

सिर्फ वुमन पावर! अंतरिक्ष में गाने वाली पहली सिंगर कैटी पेरी, जेफ बेजोस की मंगेतर संग रॉकेट से रवाना होंगी 5 महिलाएं

मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी के नाम एक बड़ी उपलब्‍धि जुड़ने वाली है। वह अंतरिक्ष में गाना गाने वाली पहली सिंगर बनने वाली हैं। जी हां, कैटी पेरी सोमवार को अंतरिक्ष की सीमा को छूने के लिए एक ऑल-फीमेल ग्रुप में शामिल हो रही हैं। वह अरबपति जेफ बेजोस के रॉकेट में 5 महिला सदस्‍यों के साथ स्‍पेस में जाएंगी।   

'5 बार नमाज पढ़ने से बेहतर है...धर्म से जुड़े सवाल पर फराह खान को फैंस की दो टूक

कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर अपनी बेबाकी के लिए जानती जाती है। फराह धर्म से मुस्लिम है जबकि उनके पति शिरीष कुंदर पंजाबी हैं। ऐसे में कुछ वक्त पहले फराह खान से जब एक फैन ने नमाज को लेकर सवाल किया कि क्या वो सच्चे मुसलमान की तरह 5 बार नमाज पढ़ती है।इस सवाल का जवाब फराह खान ने कुछ ऐसा दिया कि फैन की बोलती ही बंद हो गई।   

 
सोहा अली खान ने मनाया मां शर्मिला की बंगाली सिनेमा में वापसी का जश्न, शेयर की 'पुरातन' से अम्मी की BTS तस्वीरें


दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने एक लंबे अरसे के बाद फिल्मों में कमबैक किया है। एक्ट्रेस ने 14 वर्षो बाद 'पुरातन' फिल्म के जरिए बंगाली सिनेमा में वापसी की है। यह फिल्म सिर्फ उनकी वापसी की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि खुद शर्मिला ने संकेत दिए हैं कि संभवतः यह उनकी अंतिम बंगाली फिल्म भी हो सकती है। वहीं, शर्मिला टैगोर की बेटी और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी मां की बंगाली फिल्म को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। 

 

कॉन्ट्रैक्ट में सीधे कंप्रोमाइज लिखते..चाहत खन्ना ने खोली साउथ इंडस्ट्री की पोल-पट्टी 
बड़े अच्छे लगते हैं, कुबूल है जैसे टीवी सीरियल्स और कई फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस चाहत खन्ना दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का काला सच बयां किया है। उन्होंने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज से समझौता करने के लिए कहा जाता है और ये आम बात है।

फवाद खान के बॉलीवुड में कमबैक विवाद पर रिद्धि डोगरा ने चुप्पी तोड़ी

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, फवाद 9 साल बाद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के जरिए बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ समूहों और राजनीतिक नेताओं ने फिल्म की भारत में रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं, इस पूरे विवाद पर अब फिल्म की एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!