Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Apr, 2025 04:10 PM

मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है। वह अंतरिक्ष में गाना गाने वाली पहली सिंगर बनने वाली हैं। जी हां, कैटी पेरी सोमवार को अंतरिक्ष की सीमा को छूने के लिए एक ऑल-फीमेल ग्रुप में शामिल हो रही हैं। वह अरबपति जेफ बेजोस के...
लंदन: मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है। वह अंतरिक्ष में गाना गाने वाली पहली सिंगर बनने वाली हैं। जी हां, कैटी पेरी सोमवार को अंतरिक्ष की सीमा को छूने के लिए एक ऑल-फीमेल ग्रुप में शामिल हो रही हैं। वह अरबपति जेफ बेजोस के रॉकेट में 5 महिला सदस्यों के साथ स्पेस में जाएंगी।
सोमवार की सुबह, कैटी पेरी ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को उस कैप्सूल की एक झलक दिखाई जो उन्हें और पांच अन्य महिलाओं को अंतरिक्ष में ले जाएगा। कैटी ने कैप्सूल के अंदर का हिस्सा भी दिखाया, जिसमें वह लॉरेन सांचेज और अन्य महिलाएं पिछले कुछ दिनों से ट्रेनिंग ले रही हैं। कैटी ने वीडियो में अपनी सीट, नंबर-2 पर जूम किया और इसकी झलक दिखाते हुए कहा कि उनका कॉल नेम 'फेदर' है।

कैटी पेरी वीडियो में कहती हैं- 'मुझे अंतरिक्ष में गाना है। हम टेकिंग अप स्पेस क्रू हैं। बेशक, इस कहावत का एक अलग अर्थ रहा है। लेकिन अब, पहली बार इसका एक दूसरा मतलब भी है।' पेरी अपने वीडियो के अंत में कहती हैं, 'मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं यहां हूं। मुझे इस पर विश्वास है। मुझे लगता है कि अपने सपनों पर भरोसा करना और ऐसा कहना ही असल में आपके सपनों को साकार करने का तरीका है।'
कैटी पेरी के साथ 'ब्लू ओरिजन' के मालिक जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, टीवी प्रजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्ममेकर केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे भी होंगी।
बता दें कि अमेरिका के अरबपति कारोबारी जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट अलग-अलग क्षेत्रों की छह महिलाओं को लेकर आज अंतरिक्ष की उड़ान भरने जा रहा है। इस स्पेस मिशन की खास बात ये है कि इसके तहत महिलाओं की एक पूरी टीम अंतरिक्ष की यात्रा कर रही है।
ब्लू ओरिजन का रॉकेट अमेरिका के स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे लॉन्च होगा। बीते 60 साल में यह पहली बार है कि जब कोई स्पेस मिशन बिना किसी पुरुष के उड़ान भरेगा।
इससे पहले 1963 में रूसी इंजीनियर वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष की यात्रा की थी। स्पेस में कैटी पेरी और उनकी ऑल वुमन टीम 4 मिनट तक जीरो ग्रेविटी में रहेंगी। इसके बाद कैप्सूल तीन पैराशूट की मदद से वापस धरती पर उतरेगा।