अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म से काटे कई सीन्स, इसमें एक सेंसुअल सीन भी शामिल

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 May, 2025 07:23 AM

housefull 5 cbfc reduces sensual scenes censors these words

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' जल्द रिलीज होने वाली है। वहीं रिलीज से पहले 'हाउसफुल 5' पर सेंसर बोर्ड (CBFC) ने कैंची चला दी है। फिल्म से जहां पांच सीन्स काटे गए हैं।



मुंबई: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' जल्द रिलीज होने वाली है। वहीं रिलीज से पहले 'हाउसफुल 5' पर सेंसर बोर्ड (CBFC) ने  कैंची चला दी है। फिल्म से जहां पांच सीन्स काटे गए हैं। वहीं कुछ शब्दों में भी बदलाव किया गया है। सेंसर बोर्ड ने 'हाउसफुल 5' में किन सीन्स पर कट लगाए हैं और किन शब्दों को बदलने को कहा है चलिए जानते हैं....

PunjabKesari

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड से फिल्म 'हाउसफुल 5' को हरी झंडी मिल गई है। पर इसे कुछ कट्स के साथ U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। यानी इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं पर बच्चा अगर 12 साल से कम उम्र का है तो उसे किसी बड़े के साथ फिल्म देखनी होगी।

'हाउसफुल 5' में कौन-कौन से 5 सीन्स काटे गए हैं और कौन-कौन से शब्द बदलवाए गए हैं,

1. फिल्म में जो 'आइटम' और 'ह*मी' जैसे शब्द हैं उन्हें दूसरे शब्दों से रिप्लेस करने को कहा गया है।

2. दो सीन्स ऐसे हैं जिनमें हाथ से किए गए इशारे बदले गए हैं।

3. फिल्म के एक सीन में डायलॉग है 'निकाल दूंगी', इसे बदलने को कहा गया है।
4. एक और डायलॉग है, जिसकी शुरुआत 'अपने' से होती है और सेंसर बोर्ड ने उसे भी बदलवाया है।

5. फिल्म से तीन सीन्स भी काटे गए हैं जिनमें एक सेंशुअस सीन भी है उसे दो सेकेंड ट्रिम करने का निर्देश दिया है।
6. एक सीन वो काटा गया है जिसमें बोतल में से शैंपेन निकलती दिखाई गई है।
7. फिल्म में 1 घंटा 53 मिनट के ड्यूरेशन पर जो डायलॉग आता है उसे पूरी तरह हटाने को कहा गया है।

 

PunjabKesari


रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' से सेंसर बोर्ड ने 11 सेकेंड की फुटेज को हटवाया है। मेकर्स द्वारा ये बदलाव किए जाने के बाद ही फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया। अब यह फिल्म बिना किसी रुकावट के 6 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी। चूंकि 'हाउसफुल 5' के दो वर्जन हैं, जो रिलीज होंगे, इसलिए इसे दो सेंसर सर्टिफिकेट दिए गए हैं पर दोनों वर्जन का रन टाइम एकदम सेम है यानी 2 घंटे 45 मिनट और 48 सेकेंड।

बता दें कि 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, फरदीन खान, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, सौंदर्या शर्मा, सोनम बाजवा, निकितन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे शामिल हैं। इस मल्टी-स्टारर कॉमेडी को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है, और तरुण मनसुखानी डायरेक्टर हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!