मशहूर एक्टर धीरज कुमार को हुआ निमोनिया, गंभीर हालत में अस्पताल में ICU में भर्ती

Edited By suman prajapati, Updated: 15 Jul, 2025 11:36 AM

famous actor dheeraj kumar suffers from pneumonia admitted to icu

मशहूर निर्माता, निर्देशक और एक्टर धीरज कुमार की तबीयत ठीक नहीं है। एक्टर को निमोनिया हो गया है, जिसके बाद उन्हें सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर है, जिसके चलते वो आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट...

मुंबई. मशहूर निर्माता, निर्देशक और एक्टर धीरज कुमार की तबीयत ठीक नहीं है। एक्टर को निमोनिया हो गया है, जिसके बाद उन्हें सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर है, जिसके चलते वो आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। 


 PunjabKesari


 IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज कुमार को निमोनिया हो गया है। उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने बताया कि डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं और उन्हें पूरी चिकित्सा दी जा रही है। 

PunjabKesari


वहीं, धीरज के परिवार ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की और लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है।
धीरज कुमार का करियर
बता दें, धीरज कुमार ने 1965 में मनोरंजन जगत में कदम रखा था। उन्होंने 1970 से 1984 तक 21 पंजाबी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने क्रिएटिव आई नाम की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की, जिसके वह अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। फिर उन्होंने 'स्वामी', 'हीरा पन्ना' और 'रातों का राजा' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया।   कुमार ने "ओम नमः शिवाय" और "श्री गणेश" जैसे धारावाहिक भी बनाए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!