Edited By suman prajapati, Updated: 21 Aug, 2025 11:07 AM

एक्टर से राजनेता बने थलपति विजय के पार्टी सम्मेलन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे वहां लोग घबरा गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ। तो आइए जानते हैं ये हादसा कैसे और कब हुआ।
मुंबई. एक्टर से राजनेता बने थलपति विजय के पार्टी सम्मेलन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे वहां लोग घबरा गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ। तो आइए जानते हैं ये हादसा कैसे और कब हुआ।
दरअसल, 21 अगस्त को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की मीटिंग स्थल पर 100 फुट का झंडे का पोल लगाया गया था, जो अचानक ही एक कार पर गिर पड़ा, जिससे कार बुरी तरह से डैमेज हो गई। भगवान का मेहर रही कि उस समय कार में कोई भी मौजूद नहीं था। विजय के नेतृत्व में टीवीके ने मदुरै में दूसरी प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें लगभग 3000 हजार पुलिस कर्मियों को लोकेशन पर तैनात किया गया था। ये प्रेस कांफ्रेंस कूडाकोविल के पास 500 एकड़ के बड़े से मैदान में आयोजित की गई है, जिसमें 500 मीटर लंबा रैंप वॉक बनाया गया है।
पार्टी के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी आईएएनस को बताया कि वहां पर दिन में 3.30 से लेकर रात को साढ़े सात बजे तक विजय थलापति का एक प्रोग्राम होना था, जिसको अटेंड करने के लिए तकरीबन 1. 25 लाख के करीब पार्टी के कार्यकर्ता और हजारों फैंस आने वाले थे। वैसे ये कांफ्रेंस 25 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन पुलिस से अनुरोध करके इसे 21 अगस्त को किया गया था।
पुलिस ने बताया कि 25 तारीख के आसपास विनयगर चतुर्थी पड़ रही है, जिससे सिक्योरिटी को लेकर चिंता बढ़ सकती है।