गोविंदा सर कहां हैं? पति के बारे में पूछा तो झिल्लाईं Sunita Ahuja, किया ऐसा इशारा बगल में खड़ा बेटा भी ताकता रह गया मुंह

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Apr, 2025 12:32 PM

sunita ahuja zip it reaction to paparazzi asking about govinda

: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सुनीता आहूजा के दिल में जो होता है वहीं उनकी जुबान पर होता है।पिछले दिनों गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं, जिस पर सुनीता ने साफ किया कि वह...


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सुनीता आहूजा के दिल में जो होता है वहीं उनकी जुबान पर होता है।पिछले दिनों गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं, जिस पर सुनीता ने साफ किया कि वह और गोविंदा अभी भी साथ हैं और हमेशा रहेंगे। भले ही सुनीता इन खबरों पर अपनी तरफ से फुल स्टॉप लगा चुकी हैं लेकिन अब भी ये मामला सोशल मीडिया पर शांत नहीं हुआ है। हाल ही में सुनीता आहूजा का वीडियो वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

 

इसमें एक्टर के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब देने से साफ इंकार कर दिया है। दरअसल, सुनीता आहूजा अपने बच्चों टीना आहूजा और यशवर्धन के साथ हाल ही में मुंबई में एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं। टीना ने रैंप वॉक किया।

PunjabKesari

टीना फैशन इवेंट में NIF ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर थीं जबकि सुनीता भी बेटे यशवर्धन के साथ फैशन इवेंट के दौरान स्टेज पर पोज देते हुए नजर आए। इवेंट में मौजूद फोटोग्राफरों ने सुनीता से पूछा 'मैम, सर (गोविंदा) कैसे हैं?' सवाल सुनते ही सुनीता ने हाथ से मुंह बंद करने का इशारा किया और जवाब देने से इंकार कर दिया। जबकि यशवर्धन ने इसे हंसी में टाल दिया।

 

जैसे ही सुनीता स्टेज से उतरीं, पपाराजी ने उनसे कहा, ‘मिस कर रहे हैं सर को।’ इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'एड्रेस दे दूं?'

इस साल की शुरुआत में ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि दोनों 37 साल की शादी के बाद तलाक लेने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उनकी अलग-अलग लाइफस्टाइल दरार के कारणों में से एक थी। गोविंदा के वकील ने पहले पुष्टि की थी कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी लेकिन बाद में मामला सुलझ गया था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!