Edited By Smita Sharma, Updated: 24 May, 2025 12:46 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने स्टार क्रिकेटर पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए अक्सर मैदान में नजर आती हैं। शुक्रवार (23 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आरसीबी से है। ऐसे में अनुष्का लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचीं। इस मुकाबले...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने स्टार क्रिकेटर पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए अक्सर मैदान में नजर आती हैं। शुक्रवार (23 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आरसीबी से है। ऐसे में अनुष्का लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचीं। इस मुकाबले में आरसीबी को 42 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैच के दौरान ऐसा हुआ कि अनुष्का शर्मा बुरी तरह से घबरा गईं।
इस मैच के वैसे तो कई मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं लेकिन इनमें जिस मोमेंट की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है जब विराट कोहली के हेलमेट पर बॉल लग जाती है जिसे देख अनुष्का बुरी तरह घबरा जाती हैं।

जैसे ही बॉल आकर विराट कोहली के हेलमेट को हिट करती है। अनुष्का शर्मा का जो रिएक्शन था वो भी कैमरे में कैद हो गया जिससे पता चलता है कि एक्ट्रेस इस दौरान कितना घबरा गई थीं। अनुष्का के फेस एक्सप्रेशन को सोशल यूजर्स भी समझ गए और फिर इसके कई वीडियो क्लिप भी वायरल होने लगे।

कुछ समय पहले ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद वो और अनुष्का वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने भी पहुंचे थे।

अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। यह फिल्म उनके छह साल बाद फिल्मों में वापसी का मौका है।'चकदा एक्सप्रेस' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है।