Edited By suman prajapati, Updated: 14 May, 2025 04:30 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट ने सोमवार को एक पोस्ट के जरिए अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर का अंत कर दिया। वहीं, विराट के संन्यास के बाद फैंस उन्हें मैच में खूब याद करते नजर...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट ने सोमवार को एक पोस्ट के जरिए अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर का अंत कर दिया। वहीं, विराट के संन्यास के बाद फैंस उन्हें मैच में खूब याद करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने विराट के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है और कहा कि उन्हें अपने फैसले पर फिर सोचना चाहिए।
जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा- जाहिर है कि विराट को बेहतर पता होगा, लेकिन उनका फैन होने के नाते में उनके इस समय से पहले टेस्ट क्रिकेट से लिए गए रिटायरमेंट से निराश हूं। मुझे लगता है कि उनके अंदर अब भी क्रिकेट बाकी है। मैं उनसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि वो अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करें।

विराट के संन्यास पर पत्नी अनुष्का का यूं आया था रिएक्शन
पति विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनुष्का ने स्टेडियम से उनके साथ की एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था- हर कोई रिकॉर्ड और माइलस्टोन की बात करता है, लेकिन मुझे वो आंसू याद हैं, जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो जंग जो किसी ने नहीं देखी और वो प्यार जो आपने इस फॉर्मेट के गेम को दिया। मैं जानती हूं कि आपने इसे कितना कुछ दिया है। हर एक टेस्ट सीरीज के बाद आप ज्यादा समझदार और विनम्र हुए और आपको यूं बदलते देखना मेरे लिए प्रिविलेज है।
उन्होंने आगे लिखा था- मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे, लेकिन आपने दिल की सुनी और तो मैं आपसे बस इतना कहना चाहती हूं कि लव आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है।