ऐश्वर्या राय ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान, बोलीं- उनका एग्रेशन मैदान पर...

Edited By Mehak, Updated: 03 May, 2025 05:34 PM

aishwarya rai gave a statement about virat kohli

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में क्रिकेट स्टार विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। ऐश्वर्या का कहना है कि उन्हें विराट का मैदान पर दिखाया जाने वाला जुनून, आक्रामकता और उनका समर्पण बेहद पसंद आता है। उन्होंने विराट को 'मैडमेन...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में क्रिकेट स्टार विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। ऐश्वर्या का कहना है कि उन्हें विराट का मैदान पर दिखाया जाने वाला जुनून, आक्रामकता और उनका समर्पण बेहद पसंद आता है। उन्होंने विराट को 'मैडमेन फोकस्ड प्लेयर' कहकर पुकारा और कहा कि वह आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं।

विराट कोहली की फैन बनीं ऐश्वर्या राय

एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने खुलकर विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'विराट का एग्रेशन और मैदान पर उनका जोश उन्हें सबसे अलग बनाता है। जिस तरह वो हर मैच में अपना 100% देते हैं, वो बहुत प्रभावशाली है।' ऐश्वर्या ने यह भी कहा कि विराट सिर्फ क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि युवाओं के लिए एक आइकन बन चुके हैं। उनका खेल के प्रति समर्पण और फिटनेस के लिए उनकी मेहनत काबिल-ए-तारीफ है।

IPL 2025 में कोहली का दमदार प्रदर्शन

विराट कोहली इस समय IPL 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलते हुए अब तक 10 मैचों में 443 रन बना चुके हैं। उनका औसत 63.29 रहा है और उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 नाबाद रहा है। ऑरेंज कैप की रेस में भी कोहली टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल हैं। मैदान पर उनका जोश और फोकस देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाया ऐश्वर्या का बयान

जैसे ही ऐश्वर्या राय का विराट को लेकर बयान सामने आया, सोशल मीडिया पर #ViratKohli और #AishwaryaRai ट्रेंड करने लगे। फैंस ने इसे 'बॉलीवुड मीट्स क्रिकेट' पल बताया। एक यूजर ने लिखा, 'जब ग्लोबल आइकन विराट को तारीफें दे, तो समझ लीजिए वो सिर्फ खिलाड़ी नहीं, एक लीजेंड बन चुका है।'

विराट को बताया जुनून और अनुशासन का संगम

ऐश्वर्या राय का मानना है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए केवल तकनीक ही काफी नहीं होती। उसमें जुनून, आत्मविश्वास और आक्रोश का संतुलन होना चाहिए, जो विराट कोहली में बखूबी देखने को मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोहली का प्रोफेशनलिज्म और लगातार खुद को बेहतर बनाने की चाह ही उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!