Edited By suman prajapati, Updated: 28 Apr, 2025 03:09 PM

फिल्म ‘जन्नत’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में वह आईपीएल मैच देखने स्टेडियम में पहुंचीं और एक बातचीत में वह बॉलीवुड के पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के...
मुंबई. फिल्म ‘जन्नत’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में वह आईपीएल मैच देखने स्टेडियम में पहुंचीं और एक बातचीत में वह बॉलीवुड के पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिश्ते पर बात करती दिखीं। इतना ही नहीं, उन्होंने विराट के आध्यात्मिक पक्ष की सराहना भी की है।
सोनल का मानना है कि विराट कोहली के अध्यात्म की तरफ रुझान में अनुष्का का एक बहुत बड़ा रोल है। एक्ट्रेस के मुताबिक- जब कोई व्यक्ति सही और सकारात्मक लोगों के साथ रहता है, तो उसका असर उसके जीवन और सोच पर साफ दिखता है।

उन्होंने कहा- “मुझे लगता है अनुष्का विराट की जिंदगी में एक शांत और स्थिर ऊर्जा लेकर आई हैं। उनका साथ विराट को आध्यात्मिक रूप से और भी परिपक्व बना रहा है,”

बातचीत के दौरान जब सोनल से पूछा गया कि अगर उनकी मुलाकात अचानक विराट कोहली से हो जाए, तो वह क्या कहेंगी, इस पर एक्ट्रेस ने मुस्कराते हुए कहा- “मैं कहूंगी – जय श्रीराम और हर हर महादेव। क्योंकि मैंने उन्हें हाल ही में आध्यात्मिक और धार्मिक रील्स में देखा है। वह अब अध्यात्म की दिशा में बढ़ रहे हैं, और यह देखना प्रेरणादायक है।”

बता दें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बी-टाउन इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। विरुष्का की शादी साल 2017 में हुई थी। इसके बाद विराट की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले। कपल को अक्सर वृंदावन के आश्रम, गुरुओं के दर्शन और कीर्तन में भाग लेते हुए देखा जाता है।