लॉन्च हुआ जाट मूवी का ट्रेलर, साउथ फिल्मों के हिट होने के लेकर सनी देओल ने कही ये बात

Edited By Mehak, Updated: 24 Mar, 2025 04:13 PM

sunny deol said this about south movies being a hit

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल की नई फिल्म 'जाट' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में सनी देओल अपने जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं और उनके डायलॉग्स और एक्टिंग को देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है। फिल्म की कहानी को साउथ फिल्म...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल की नई फिल्म 'जाट' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में सनी देओल अपने जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं और उनके डायलॉग्स और एक्टिंग को देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है। फिल्म की कहानी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री से प्रेरित बताया जा रहा है, और ट्रेलर को लेकर सनी देओल ने साउथ फिल्मों को लेकर अपनी राय भी दी है।

साउथ फिल्मों को लेकर सनी देओल का बयान

सनी देओल ने साउथ फिल्मों की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हम लोग शहरों में रहते हैं, तो विदेशी प्रभाव में आ जाते हैं और देश की असली कहानियों को पीछे छोड़ देते हैं। लेकिन साउथ में हमेशा अपनी जड़ें मजबूत रहती हैं। जब ये कहानियां हिंदी सिनेमा से जुड़ती हैं, तो वो उभरकर सामने आती हैं। यही एक चीज़ है, जिसे हमें हिंदी सिनेमा में भी अपनाना चाहिए। हमें अपनी जड़ों को वापस लाना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'जैसे मेरी फिल्म 'घातक' और 'दामिनी' थी, वैसे ही और फिल्में बनानी चाहिए। ये वो दौर था जब हम सचमुच अपनी जड़ों से जुड़ी कहानियां बना रहे थे।'

प्रोड्यूसर की तारीफ करते हुए सनी देओल ने कहा

सनी देओल ने फिल्म के प्रोड्यूसर की तारीफ की और कहा, 'मुंबई के प्रोड्यूसरों को इनसे सीखना चाहिए। बॉलीवुड को हिंदी सिनेमा बनाना चाहिए। पहले कहानी पर ध्यान देना चाहिए, फिर डायरेक्टर को चुनना चाहिए और उनके साथ विश्वास बनाकर काम करना चाहिए। डायरेक्टर ही सबसे बड़ा हीरो होता है, और स्टोरी ही सबसे महत्वपूर्ण होती है। मुझे यहां काम करके बहुत मजा आया और मैंने तो कहा कि चलो, हम दूसरी फिल्म भी शुरू करते हैं।'

'जाट' फिल्म का ट्रेलर हुआ वायरल

सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। ट्रेलर में सनी देओल के एक्शन सीन और रणदीप हुड्डा के विलेन अवतार को देखकर दर्शकों ने इसे काफी सराहा। ट्रेलर को लेकर फैंस का प्यार देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'सनी देओल दुनिया के सबसे पावरफुल हीरो हैं', वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'वेलकम टू साउथ, सनी भाई!' फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने ब्लॉकबस्टर होने का दावा किया है।

सनी देओल के आगामी प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें, तो सनी देओल को पिछली बार फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था, जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब वह 'जाट' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा, सनी देओल की और भी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें 'लाहौर 1947', 'बॉर्डर 2', 'रामायण: पार्ट 1' और 'सफर' जैसी फिल्में शामिल हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!