सोहा अली खान ने मनाया मां शर्मिला की बंगाली सिनेमा में वापसी का जश्न, शेयर की 'पुरातन' से अम्मी की BTS तस्वीरें

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Apr, 2025 10:02 AM

soha ali khan celebrates mother sharmila s comeback to bengali cinema

दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने एक लंबे अरसे के बाद फिल्मों में कमबैक किया है। एक्ट्रेस ने 14 वर्षो बाद 'पुरातन' फिल्म के जरिए बंगाली सिनेमा में वापसी की है। यह फिल्म सिर्फ उनकी वापसी की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि खुद शर्मिला ने...

मुंबई. दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने एक लंबे अरसे के बाद फिल्मों में कमबैक किया है। एक्ट्रेस ने 14 वर्षो बाद 'पुरातन' फिल्म के जरिए बंगाली सिनेमा में वापसी की है। यह फिल्म सिर्फ उनकी वापसी की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि खुद शर्मिला ने संकेत दिए हैं कि संभवतः यह उनकी अंतिम बंगाली फिल्म भी हो सकती है। वहीं, शर्मिला टैगोर की बेटी और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी मां की बंगाली फिल्म को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

Preview

 

सोहा अली खान का अपनी मां के लिए भावुक पोस्ट

सोहा अली खान ने मां की फिल्म 'पुरातन' की कुछ बिहाइंड-द-सीन्स (BTS) तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा: "‘पुरातन’ में अम्मा का जश्न मनाते हुए — लगभग दो दशकों के बाद बंगाली सिनेमा में उनकी शानदार वापसी। कुछ खास बीटीएस तस्वीरें…जैसा कि किसी ने मुझसे कहा था — हमारे लिए शर्मिला ठाकुर सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक भावना हैं।" सोहा के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।


 
'पुरातन' में शर्मिला टैगोर का किरदार
सुमन घोष के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुरातन' में शर्मिला टैगोर एक बुजुर्ग महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी बेटी के साथ एक भावनात्मक और जटिल रिश्ते में बंधी है। फिल्म में उनकी बेटी का किरदार रितुपर्णा सेनगुप्ता निभा रही हैं, जो एक आधुनिक कॉर्पोरेट जगत की महिला हैं।

 

क्या 'पुरातन' उनकी आखिरी फिल्म होगी?
जब शर्मिला टैगोर से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में और फिल्में करेंगी, तो उन्होंने थोड़ा संकोच करते हुए कहा कि यह फिल्म संभवत: उनकी आखिरी बंगाली फिल्म हो सकती है। उन्होंने कहा कि अभिनय से जुड़ी जिम्मेदारियां अब पहले जितनी आसान नहीं रहीं, खासकर उनकी स्वास्थ्य स्थितियों को देखते हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

39/1

3.3

Kolkata Knight Riders

Punjab Kings are 39 for 1 with 16.3 overs left

RR 11.82
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!