Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Apr, 2025 10:41 AM

सोमवार 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। हर तरफ खुशियों का माहौल है। ईद की खुशियां सेवई की मिठास के बिना अधूरी रहती है। ऐसे में बी-टाउन में पटौदी खानदान में भी ईद के खास मौके पर सेवई बनी। सोहा अली खान के घर इस बार सेवई कुणाल खेमू ने बनाई है।
मुंबई: सोमवार 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। हर तरफ खुशियों का माहौल है। ईद की खुशियां सेवई की मिठास के बिना अधूरी रहती है। ऐसे में बी-टाउन में पटौदी खानदान में भी ईद के खास मौके पर सेवई बनी। सोहा अली खान के घर इस बार सेवई कुणाल खेमू ने बनाई है।
सोहा ने बाकायदा तस्वीर शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी है। सोहा अली खान ने इंस्टा पर ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। एक झलक में कुणाल खेमू सेवई बनाते नजर आ रहे हैं और सोहा उनकी मदद कर रही हैं।

इन तस्वीर में एक्टर सैफ अली खान भी अपने दोनों बहनों के साथ पोज देते दिखे। सभी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। वहीं एक फोटो में करीना कपूर भी अपनी ननदों के साथ पोज देती दिखाई दी।

फोटो में उनका नो मेकअप लुक दिखा। एक्ट्रेस ने बेहद सिंपल सूट पहना है।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा-'सेवइयों के बिना ईद भी क्या होती है? हमारी तरफ से आपको ईद मुबारक।'
बता दें कि सैफ अली खान ने जहां करीना कपूर से शादी की है। वहीं सोहा अली खान हिंदू एक्टर कुणाल खेमू संग ब्याह रचाया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा अली खान बहुत जल्द 'छोरी 2' में दिखाई देंगी जिसमें नुसरत भरुचा भी उनके साथ नजर आएंगी।