Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Mar, 2025 12:59 PM

तमन्ना भाटिया इस समय विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स को लेकर सुर्खियों में हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस को शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान तमन्ना स्टाइलिश लुक में दिखीं। तमन्ना एयरपोर्ट पर डेनिम आउटफिट में नजर आईंष उन्होने कॉलर वाला...
मुंबई: तमन्ना भाटिया इस समय विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स को लेकर सुर्खियों में हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस को शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान तमन्ना स्टाइलिश लुक में दिखीं। तमन्ना एयरपोर्ट पर डेनिम आउटफिट में नजर आईं। उन्होने कॉलर वाला लॉन्ग डेनिम आउटफिट पहना था।
डेनिम आउटफिट के साथ व्हाइट स्नीकर्स पेयर किए थे और आंखों पर रेड फ्रेम वाला चश्मा लगाया हुआ था। एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट के लिए नो मेकअप लुक चुना था। बिना मेकअप के भी काफी खूबसूरत लग रही थीं।तमन्ना इस दौरान बड़ा सा हैंड बैग भी लिए हुए नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पैप्स के लिए जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराई।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की लव स्टोरी 2022 में शुरू हुई थी। दोनों ने नेटफ्लिक्स की ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ में साथ काम किया था, जिसका प्रीमियर जून 2023 में हुआ था। महीनों तक इनकी डेटिंग की खबरें सुर्खियों में रहीं, लेकिन किसी ने भी इसे कंफर्म नहीं किया।

आखिरकार, जून 2023 में तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को स्वीकार किया। विजय वर्मा ने भी बाद में खुलासा किया कि उन्होंने अपने प्यार को दुनिया से छिपाने की बजाय खुलकर स्वीकार करने का फैसला किया। फिलहाल, ब्रेकअप की खबरें महज अफवाहें भी हो सकती हैं, क्योंकि दोनों में से किसी ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।