Edited By Smita Sharma, Updated: 02 May, 2025 04:01 PM

'छावा' में नजर आए एक्टर विनीत कुमार सिंह के घर खुशियों ने दस्तक दी है। विनीत कुमार और उनकी पत्नी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने पत्नी रुचिरा संग कुछ तस्वीरें शेयर कर यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। विनीत कुमार सिंह ने इंस्टाग्राम पर जो...
चिरंजीवी के घर गूंजेगी किलकारी: पापा बनने वाले हैं भतीजे वरुण तेज, प्रेग्नेंट हैं बहू रानी लावण्या त्रिपाठी !
#VarunTej #LavanyaTripathi #2YearsOfMarriage #BollywoodNews
प्रेग्रेंट बीवी संग 'छावा' फेम विनीत कुमार सिंह का स्टाइलिश फोटोशूट, बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती हसीन लगीं रुचिरा
मुंबई: 'छावा' में नजर आए एक्टर विनीत कुमार सिंह के घर खुशियों ने दस्तक दी है। विनीत कुमार और उनकी पत्नी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने पत्नी रुचिरा संग कुछ तस्वीरें शेयर कर यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है।

विनीत कुमार सिंह ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें साथ में पत्नी हैं जो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

ये तस्वीरें शेयर कर विनीत ने लिखा- 'ब्रह्मांड से एक नई जिंदगी और आशीर्वाद मिला है, और वो भी प्यार के साथ। बेबी जल्द आ रहा है। नमस्ते छोटू। हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए तैयार हैं।'

जिंदगी के इस नए चैप्टर के बारे में विनीत कुमार सिंह ने कहा- 'यह फेज़ हम दोनों के लिए बहुत ही खास है। हमें विश्वास नहीं हो रहा है। हम बहुत खुश हैं और अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। सब कुछ नया लगता है, और मैं हर पल के लिए मौजूद रहना चाहता हूं।'

विनीत कुमार सिंह ने गर्लफ्रेंड रुचिरा के साथ 29 नवंबर 2021 को शादी की थी, और अब तीन साल बाद वो पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं। रुचिरा की पत्नी की डिलीवरी जुलाई में होगी।

