Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Apr, 2025 09:56 AM

31 मार्च को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया गया। ऐसे में बाॅलीवुड में भी इसकी धूम देखने को मिली। आमिर खान ने भी अपने पूरे परिवार के साथ ईद मनाई। आमिर खान की एक्स वाइफ और फिल्ममेकर किरण राव ने ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है।
मुंबई: 31 मार्च को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया गया। ऐसे में बाॅलीवुड में भी इसकी धूम देखने को मिली। आमिर खान ने भी अपने पूरे परिवार के साथ ईद मनाई। आमिर खान की एक्स वाइफ और फिल्ममेकर किरण राव ने ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है।
उन्होंने अपनी सौतन और आमिर की पहली बीवी रीना दत्ता के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है। इस ईद सेलिब्रेशन में बेटा आजाद, बेटी आइरा और दामाद नुपूर शिखरे भी नजर आए हालांकि, आमिर इन तस्वीरों में कहीं नहीं दिखें।

किरण ने आमिर खान की मां जीनत हुसैन की पहली फोटो शेयर की है, जिनके घर पर ईद मनाई गई। आमिर की दोनों बहनें आईं। आमिर की बेटी आइरा, उनके पति नुपूर और सासू मां भी दिखीं।

Kiran Rao ने ईद के जश्न की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अम्मी के यहां ईद - जो सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत होस्ट हैं - परिवार, दोस्तों के साथ एक सेलिब्रेशन है और हमेशा सबसे अच्छी दावत होती है! हम आशा करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि ये साल हम सभी के लिए शांति और खुशी लेकर आए…।'

आमिर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलासा किया था। वो शादी करेंगे या नहीं, इस बारे में साफ नहीं है लेकिन दोनों कई दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। गौरी एक बच्चे की मां भी हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर को Sitaare Zameen Par में देखा जाएगा। वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। वो तमिल फिल्म 'कूली' में कैमियो कर सकते हैं। वो Lahore 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं।