Edited By suman prajapati, Updated: 16 Apr, 2025 04:00 PM

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। अपनी अदाकारी के साथ ही एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में नीना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी एक...
मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। अपनी अदाकारी के साथ ही एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में नीना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी एक बात खूब हाइलाइट हो रही हैं। तो आइए जानते हैं आखिर एक्ट्रेस ने क्या कहा इस वीडियो में..
दरअसल, नीना गुप्ता का यह वीडियो तब का है जब वह कपिल शर्मा शो में पहुंची थी। इस दौरान कपिल शर्मा ने उनसे हॉलीवुड सीरीज बेवॉच में पामेला एंडरसन को लेकर एक ऐसी बात की थी जिसको सुनने के बाद में हर कोई ठहाके लगाने लगा।
कपिल शर्मा ने नीना गुप्ता से पूछा था कि आपके बारे में अफवाह है कि जो हॉलीवुड सीरीज बेवॉच है, उसमें आप पामेला एंडरसन का किरदार निभाना चाहती है। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा था कि मेरी ब्रेस्ट इतनी ज्यादा बिग नहीं है।
नीना का यह जवाब सुन जहां कई लोग खूब जोर-जोर से हंसने लगे। वहीं, कइयों ने अपने कान बंद कर लिए थे। बाद में कपिल शर्मा ने नीना से यह भी कहा था कि यह फैमिली शो है और इसीलिए यहां पर नॉनवेज बातें नहीं होती हैं। तो नीना ने कपिल से कहा था कि आप नॉनवेज सवाल क्यों करते हो।