न टैलेंट, न लुक्स, वो मेरी सगी बहन पूजा भट्ट के सामने आधी भी नहीं..आलिया को लेकर ये क्या कह गए सौतेले भाई राहुल भट्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Apr, 2025 02:55 PM

rahul bhatt said alia bhatt not even half of my real sister pooja bhatt

भट्ट परिवार हमेशा से बॉलीवुड के चर्चित परिवारों में से एक रहा है। इस परिवार के अंदरूनी रिश्ते और बयानों ने कई बार सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में, आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिन्होंने एक बार फिर भट्ट...

मुंबई. भट्ट परिवार हमेशा से बॉलीवुड के चर्चित परिवारों में से एक रहा है। इस परिवार के अंदरूनी रिश्ते और बयानों ने कई बार सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में, आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिन्होंने एक बार फिर भट्ट परिवार को चर्चा में ला दिया है। राहुल ने हाल ही में न सिर्फ एक्ट्रेस की तुलना अपनी सगी बहन से की बल्कि ये भी कहा कि वो उनके आगे कुछ भी नहीं है।

 PunjabKesari
"आलिया, पूजा भट्ट की बराबरी नहीं कर सकती" - राहुल भट्ट
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, जब राहुल भट्ट से पूछा गया कि क्या वह मानते हैं कि आलिया भट्ट भट्ट परिवार की विरासत को आगे ले जा रही हैं, तो उन्होंने बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया। राहुल ने कहा: "अगर आप मुझसे पूछें, तो मेरी नजर में आलिया मेरी सगी बहन पूजा भट्ट की आधी भी नहीं है – न टैलेंट में, न लुक्स में, न अट्रैक्शन में। पूजा के सामने वो बस 'पानी कम चाय' है।"

PunjabKesari

राहुल ने पूजा को सबसे ज्यादा "मोरलिस्टिक" और टैलेंटेड बताया और कहा कि अगर सभी भाई-बहनों में से किसी को भट्ट परिवार की विरासत को आगे ले जाना है, तो वो सिर्फ पूजा भट्ट ही हो सकती हैं।

 

रणबीर कपूर को लेकर दिया बयान
इतना ही नहीं, इंटरव्यू में राहुल भट्ट ने अपने जीजा व एक्टर रणबीर कपूर को लेकर कहा- "रणबीर कपूर एक अच्छे पिता हैं। मुझे उसकी एक्टिंग समझ नहीं आती, कौन एनिमल है, कौन एक्टर है, कौन कपूर है, ये सब एक जैसा लगता है। लेकिन वो मेरी सौतेली बहन का ख्याल रखता है, अपनी बेटी से प्यार करता है, मेरे लिए यही काफी है। नाम, शोहरत, फिल्में – ये सब आते-जाते रहते हैं, लेकिन पिता का किरदार अहम होता है।"

 PunjabKesari


भट्ट परिवार की पारिवारिक पृष्ठभूमि 
भट्ट परिवार की पृष्ठभूमि की बात करें तो फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने पहली शादी साल 1970 में किरण भट्ट से की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए – पूजा भट्ट और राहुल भट्ट। बाद में, 1986 में महेश ने सोनी राजदान से दूसरी शादी की, जिससे उन्हें दो बेटियां – आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हुईं। इस दूसरी शादी के लिए महेश भट्ट ने इस्लाम धर्म अपनाया था, ताकि वे पहली पत्नी से तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

143/7

19.5

Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad are 143 for 7 with 1 ball left

RR 7.33
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!