Edited By Smita Sharma, Updated: 14 May, 2025 01:43 PM

एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी पिछले काफी समय से कथित बाॅयफ्रेंड अंकित गुप्ता संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा, पर इंस्टाग्राम पर जरूर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया।
मुंबई: एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी पिछले काफी समय से कथित बाॅयफ्रेंड अंकित गुप्ता संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा, पर इंस्टाग्राम पर जरूर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया।
अब दोनों साथ भी नजर नहीं आते हैं। इसी बीच प्रियंका चाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मिस्ट्री मैन के साथ एक नाइट क्लब में कोज़ी होती नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों के बीच काफी नजदीकियां दिख रही हैं।
ये वीडियोज स्पेन के इबिजा के हैं, जहां दोनों एक नाइट क्लब में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इन वीडियोज को एक्ट्रेस के फैन क्लब्स ने शेयर किया है।
हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि प्रियंका चाहर चौधरी को नया प्यार मिल गया है या नहीं। कुछ यूजर्स का दावा है कि यह मिस्ट्री मैन डीजे हर्षी है तो वहीं कुछ का दावा है कि यह शख्स एक डॉक्टर है, जो अमेरिका में सैटल्ड है।