Edited By Mehak, Updated: 03 May, 2025 12:33 PM

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अब सिर्फ अपनी कॉमेडी से नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस से भी लोगों को खूब प्रेरित कर रहे हैं। उनकी फैट टू फिट जर्नी लाखों लोगों के लिए मिसाल बन चुकी है। कभी 92 किलो से ज्यादा वजन वाले कपिल शर्मा अब रोजाना दौड़ते हैं,...
बाॅलीवुड तड़का : मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अब सिर्फ अपनी कॉमेडी से नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस से भी लोगों को खूब प्रेरित कर रहे हैं। उनकी फैट टू फिट जर्नी लाखों लोगों के लिए मिसाल बन चुकी है। कभी 92 किलो से ज्यादा वजन वाले कपिल शर्मा अब रोजाना दौड़ते हैं, एक्सरसाइज करते हैं और खुद को फिट रखने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, दिया प्रेरणादायक संदेश
हाल ही में कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू जैकेट और ऑरेंज ट्रैक पैंट पहनी है। सिर पर कैप और कानों में हेडफोन लगाए हुए कपिल पूरी एनर्जी के साथ रनिंग करते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेहनत करो, प्रकृति तुम्हारे साथ है।'
फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
कपिल के इस वीडियो पर फैन्स के कमेंट्स भी खूब आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'भाई धरती के कितने चक्कर लगा लिए?', दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा- 'बॉडी बनाने के चक्कर में कमजोर हो गए।', वहीं एक फैन ने कहा- 'चाय की टपरी से पर्स मारने के बाद भागता हुआ आदमी।' इन कमेंट्स से साफ है कि लोग कपिल की फिटनेस के साथ-साथ उनके मजाकिया अंदाज को भी खूब पसंद कर रहे हैं।
वजन कम कर चौंकाया सभी को
कपिल शर्मा ने एक समय पर 92 किलो से भी ज्यादा वजन झेला, लेकिन डायट और वर्कआउट से उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल लिया। अब उनकी गिनती उन सितारों में होती है, जो फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं।
टीवी से फिल्मों तक का सफर
कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज से की थी। उनके मशहूर शो हैं- 'हंसदे हंसादे रवो', 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3', 'कॉमेडी सर्कस', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'द कपिल शर्मा शो'। टीवी पर सुपरहिट होने के बाद कपिल ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई। कपिल शर्मा ने 2016 में फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 'फिरंगी', 'ज्विगाटो' जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी हालिया फिल्म 'क्रू' थी, जिसमें वे करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आए।
कपिल की फिटनेस अब बन गई है इंस्पिरेशन
कपिल शर्मा की यह ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी यह बताती है कि अगर मेहनत और लगन हो, तो कोई भी बदलाव संभव है। हंसी के इस बादशाह ने अब फिटनेस की दुनिया में भी अपनी पहचान बना ली है।