शादी के 8 साल बाद मां बनीं सागरिका घाटगे ने दिखाई लाडले की झलक, जिगर के टुकड़े को सीने से लगाए दिखीॆ एक्ट्रेस

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 May, 2025 10:36 AM

sagarika ghatge shares adorable photos of newborn son fatehsinh khan

चक दे इंडिया' एक्ट्रेस सागरिका घाटगे इन दिनों मदरहुड लाइफ के सुखद पलों को खुलकर जी रही हैं। शादी के 8 साल बाद सागरिका के घर नन्हें राजकुमार की किलकारी गूंजी जिसका नाम Fatehsinh Khan रखा। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने नन्हें राजकुमार संग प्यारी सी...



मुंबई: 'चक दे इंडिया' एक्ट्रेस सागरिका घाटगे इन दिनों मदरहुड लाइफ के सुखद पलों को खुलकर जी रही हैं। शादी के 8 साल बाद सागरिका के घर नन्हें राजकुमार की किलकारी गूंजी जिसका नाम  Fatehsinh Khan रखा।

PunjabKesari

वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने नन्हें राजकुमार संग प्यारी सी तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में सागरिका की आंखों में ममता की झलक साफ दिख रही है, और छोटे फतेहसिंह की मासूम मुस्कान ने फैंस का दिल छू लिया।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में सागरिका को अपने बेटे को गोद में लिए और स्तनपान कराते हुए देखा जा सकता है, जो मातृत्व की खूबसूरती और अपनापन दर्शाता है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि अप्रैल 2025 में सागरिका और उनके पति, पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने अपने पहले बच्चे का बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया था।  कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उनके बेटे की झलक दिखाई दे रही थी।

सागरिका घाटगे और ज़हीर खान ने 2016 में युवराज सिंह और हेज़ल कीच सिंह की शादी में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। सागरिका घाटगे और ज़हीर खान ने 2017 में शादी की थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!