Fact Check:कराची की रेव पार्टी में करीना कपूर खान ने लगाए ठुमके! जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 12:48 PM

is kareena kapoor khan attends rave party in karachi video viral

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। करीना ने2000 के बाद इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। डेब्यू फिल्म की खराब परफॉर्मेंस के बाद भी करीना ने दर्शकों के दिलों और इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई। करीना...

मुंबई:  बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। करीना ने2000 के बाद इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। डेब्यू फिल्म की खराब परफॉर्मेंस के बाद भी करीना ने दर्शकों के दिलों और इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई। करीना कपूर खान के चाहने वाले केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं। इसका एक नजारा हमें बुधवार की सुबह एक वायरल वीडियो के जरिए देखने को मिला। दरअसल इस वक्त करीना कपूर खान की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसे कराची में हुई रेव पार्टी का बताया जा रहा है। इस पार्टी में करीना कपूर खान जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं।

PunjabKesari

इससे पहले कि आप कुछ सोचें, उससे पहले हम बता दें कि करीना कपूर खान का ये वीडियो असली नहीं है। करीना कपूर खान के चाहनेवाले पाकिस्तान में भी हैं। पार्टी का डीजे इस बात को अच्छी तरह से जानता है जिस कारण उसने बेबो के गानों का एक खास मैशअप तैयार किया था जिसे उसने पार्टी में बजाया। इस मैशअप के लिए डीजे ने एक खास कार्टून वीडियो तैयार की थी जिसे स्क्रीन पर चलाया।कार्टून का चेहरा करीना कपूर खान से जैसा है जिस कारण लोग वायरल वीडियो को बेबो से जोड़ रहे हैं। आप वायरल हो रहे इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं.

डीजे ने इस वीडियो को खुद शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि वह इस ट्रैक पर काफी समय से काम कर रहे थे। उन्होंने इसे शो के लिए खास तौर पर तैयार किया था। डीजे ने बताया- 'मैंने 'कभी खुशी कभी गम' देखकर ये ट्रैक बनाया। 'पू' का एक डायलॉग काफी इंस्पायरिंग लगा,और तभी सोचा- क्यों न करीना कपूर को डांस करते हुए दिखाया जाए? ये फन, क्रेजी और कुछ हटके था।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

173/4

20.0

Royal Challengers Bangalore

131/1

13.4

Royal Challengers Bengaluru need 43 runs to win from 6.2 overs

RR 8.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!