रणवीर सिंह को देख मुंबई में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, वायरल हुआ वीडियो

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 04 Apr, 2025 04:54 PM

crowds gathered on the streets of mumbai to see ranveer singh

पावरहाउस रणवीर सिंह बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी एनर्जी और टैलेंट से इंडस्ट्री में टॉप तक का सफर तय किया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पावरहाउस रणवीर सिंह बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी एनर्जी और टैलेंट से इंडस्ट्री में टॉप तक का सफर तय किया है। इन दिनों एक्टर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जो कथित तौर पर आदित्य धर की 'धुरंधर' बताई जा रही है।

हाल ही में रणवीर ने मुंबई में शूटिंग के बीच थोड़ी देर के लिए एक स्टोर पर विजिट किया, और बस कुछ ही मिनटों में सैकड़ों फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी, बस एक झलक पाने के लिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है। उनकी एनर्जी और फैंस के प्रति उनका प्यार ही उन्हें न्यू-एज सुपरस्टार्स में सबसे खास बनाता है।

रणवीर सिंह अपने हर किरदार में जान डालने के लिए मशहूर हैं, और इस बार भी उन्होंने अपनी नई फिल्म के लुक को सीक्रेट ही रखा हुआ है। काफी समय बाद वो पब्लिक में नजर आए, और जैसे ही उनकी झलक मिली, सड़कों पर फैंस का क्रेज देखने लायक था। दिलचस्प बात ये रही कि किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वहां कोई बड़ा स्टार मौजूद है, लेकिन कुछ ही मिनटों में सैकड़ों लोगों की भीड़ स्टोर के बाहर इकट्ठा हो गई। हर तरफ बस रणवीर के नाम की गूंज थी, फैंस उनकी एक झलक के लिए बेसब्र दिखे। रणवीर ने भी हमेशा की तरह गर्मजोशी से भीड़ की तरफ हाथ हिलाया और प्यार से उनका अभिवादन किया। कहना गलत नहीं होगा कि वो दिन पूरी तरह से रणवीर सिंह के नाम रहा।

रणवीर सिंह की बिना किसी अनाउंसमेंट के मौजूदगी ने ऐसी सनसनी मचा दी कि सड़क पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। फैंस ने अपने फेवरेट सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए सड़क को फैनपिट में बदल दिया। रणवीर भी अपने अंदाज में प्यार लुटाते नजर आए। उन्होंने न सिर्फ फैंस के साथ सेल्फी ली, बल्कि कुछ से हाथ भी मिलाया। हालांकि भीड़ बेकाबू हो चुकी थी, लेकिन फिर भी रणवीर मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन करते दिखे। इस नजारे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रणवीर सिंह का क्रेज लोगों के बीच कितना जबरदस्त है।

रणवीर सिंह के नए लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। एनर्जी से भरपूर इस स्टार ने आदित्य धर के साथ अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है, और यह बात तो सच है कि हर बार जब वह बड़े पर्दे पर आते हैं, तो कोई न कोई जादू जरूर बिखेरते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!