रेड कार्पेट पर प्रियंका ने फ्लाॅन्ट की कर्वी बॉडी ,ब्लैक लुक में देसी गर्ल ने 10 साल छोटे पति संग दिखाए ठाठ

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Apr, 2025 01:57 PM

priyanka flaunts her curvy body on the red carpet with her husband

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाॅलीवुड और बाॅलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री के चर्चित कपल हैं। फैंस इन्हें प्यारे से निकयांका बुलाते हैं। दोनों भी साथ में नजर आते हैं जब ना सिर्फ परफेक्ट कपल की तरह दिखते हैं बल्कि उनका स्टाइलिश अंदाज सभी का ध्यान अपनी ओर...

लंदन: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाॅलीवुड और बाॅलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री के चर्चित कपल हैं। फैंस इन्हें प्यारे से निकयांका बुलाते हैं। दोनों  भी साथ में नजर आते हैं जब ना सिर्फ परफेक्ट कपल की तरह दिखते हैं बल्कि उनका स्टाइलिश अंदाज सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है।

PunjabKesari

 

निक जोनस से 10 साल बड़ी होने के बाद भी प्रियंका चोपड़ा का कॉन्फिडेंस अंदाज उनकी पावरफुलन्स को दिखाता है। लास्ट नाइट जब प्रियंका और निक दोनों ही ब्लैक लुक में दिखे तो हर कोई इन पर फिदा हो गया।

PunjabKesari

दरअसल निक जोनास ने एड्रिएन वॉरेन के सह-कलाकार के रूप में अपने नए म्यूजिक "द लास्ट फाइव इयर्स" की शुरुआत की। ओपनिंग नाइट में कपल ने ऑल ब्लैक अटायर में रेड कार्पेट पर शानदार अपीरियंस उन्हें पावरफुल कपल की तरह दिखा रही थी। खासतौर पर प्रियंका का स्टाइलिश आउटफिट और जूलरी 650 करोड़ की मालकिन वाले ठाठ दिखा रही थी।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो प्रियंका ने द लास्ट फाइव इयर्स की ओपनिंग नाइट के लिए वेस्टकोट और स्कर्ट सेट चुनी। वेस्टकोट में स्लीवलेस डिजाइन, हॉल्टर-स्टाइल प्लंजिंग वी नेकलाइन, नॉच लैपल कॉलर और सामने की तरफ रोज पैटर्न के बटन क्लोजर है।  बॉडी-स्कल्प्टिंग फिट और हेम पर वी स्प्लिट होने की वजह से हसीना अपनी कर्व बॉडी को परेक्टली फ्लॉन्ट करती नजर आई।

PunjabKesari

टॉप को मैचिंग ब्लैक स्कर्ट के साथ स्टाइल किया जिसमें बॉडीकॉन फिटिंग, वी-शेप्ड वेस्टलाइन, कॉन्ट्रास्टिंग सैटिन ट्रिमिंग और नी लेंथ हेमलाइन है।उन्होंने ब्लेज़र के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।

PunjabKesari

 

जूलरी 

ऑल-ब्लैक आउटफिट को मिनिमल एक्सेसरीज के स्टाइल करके क्लासी टच दिया। उन्होंने Bvlgari की जूलरी पहनी थी जिसमें मल्टी-लेयर्ड सर्पेन्टाइन डायमंड ब्रेसलेट, सर्पेन्टाइन डायमंड रिंग और मैचिंग डायमंड इयररिंग्स शामिल हैं। हसीना ने ब्लैक स्ट्रैपी सैंडल भी पहनी थी।

PunjabKesari

मेकअप

हसीना के मेकअप की बात करें तो हल्का शाइनी पिंक आई शैडो, मस्करा, लाइनर, बल्श, हाइलाइटर और बेरी टोन्ड लिप शेड से ग्लैम जोड़ा था।

PunjabKesari

निक जोनस का लुक 

निक जोनस ने अपनी वाइफ के साथ ब्लैक कलर का पिनस्ट्राइप प्रिंटेड क्लासी सूट पहना था जिसमें डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र है। उन्होंने बैगी पिनस्ट्राइप्ड ब्लैक पैंट, क्रू नेक व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक ड्रेस शूज़ से लुक को कंप्लीट किया था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

169/4

16.0

Royal Challengers Bengaluru are 169 for 4 with 4.0 overs left

RR 10.56
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!