Edited By suman prajapati, Updated: 26 Dec, 2025 09:22 AM

बॉलीवड कपल रणबीर सिंह और आलिया भट्ट के लिए इस साल का क्रिसमस बेहद स्पेशल रहा, क्योंकि उन्होंने इसे पहली बार अपने 250 करोड़ के बंगले में सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपने नए घर में मायके और ससुरालवालों के साथ क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट किया, जिसकी...
मुंबई. बॉलीवड कपल रणबीर सिंह और आलिया भट्ट के लिए इस साल का क्रिसमस बेहद स्पेशल रहा, क्योंकि उन्होंने इसे पहली बार अपने 250 करोड़ के बंगले में सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपने नए घर में मायके और ससुरालवालों के साथ क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट किया, जिसकी कई अनदेखी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। फैंस आलिया-रणबीर के क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इस इंटिमेट क्रिसमस सेलिब्रेशन में आलिया के परिवार से उनकी मां सोनी राज़दान और बहन शाहीन भट्ट शामिल हुईं, वहीं रणबीर के परिवार से मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और भांजी समारा साहनी मौजूद रहीं। पूरा माहौल गर्मजोशी और पारिवारिक प्यार से भरा हुआ दिखाई दिया। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर इस खास शाम की तस्वीरों का एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा, “प्यार में लिपटा हुआ, क्रिसमस 2025।”

तस्वीरों में सजे-धजे क्रिसमस ट्री की झलक भी देखने को मिली, जिस पर जगमगाती लाइट्स और खूबसूरत ऑर्नामेंट्स लगे हैं। खास बात यह रही कि ट्री पर उनकी बेटी राहा के नाम का एक पर्सनलाइज्ड डेकोरेशन भी नजर आया। हालांकि आलिया ने राहा का चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन त्योहार के माहौल में उसके साथ बिताए कुछ प्यारे पल जरूर कैद किए।

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए आलिया ने लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस चुनी, जो फेस्टिव वाइब्स को पूरी तरह मैच कर रही थी। वहीं रणबीर कपूर ने डार्क कलर के आउटफिट में क्लासिक और सिंपल लुक अपनाया। तस्वीरों में दोनों के बीच का प्यार, अपनापन और परिवार के साथ उनका मजबूत रिश्ता साफ झलका। कई फोटोज़ में फैमिली हग्स, मुस्कुराते चेहरे और कैंडिड मोमेंट्स देखने को मिले, जो कपूर और भट्ट परिवार की करीबी को दर्शाते हैं।

रणबीर की भांजी समारा साहनी ने भी इस खास मौके की एक फैमिली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें रणबीर, आलिया, नीतू कपूर और समारा एक साथ नजर आए।
आलिया-रणबीर का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट के पास आने वाले समय में ‘अल्फा’ और ‘लव एंड वॉर’ जैसी फिल्में हैं। वहीं रणबीर कपूर भी ‘लव एंड वॉर’ के अलावा ‘रामायण: पार्ट 1’ को लेकर खासे उत्साहित हैं।