Edited By suman prajapati, Updated: 01 May, 2025 12:36 PM

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तानी लोगों को भारत का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। क्रूर हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इसका असर पाकिस्तानी कलाकारों और मनोरंजन चैनलों पर भी देखने को मिल रहा है। आतंकी हमले से आक्रोशित...
मुंबई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तानी लोगों को भारत का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। क्रूर हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इसका असर पाकिस्तानी कलाकारों और मनोरंजन चैनलों पर भी देखने को मिल रहा है। आतंकी हमले से आक्रोशित सरकार ने अब डिजिटल स्पेस में सक्रिय कई पाकिस्तानी यूट्यूब और टीवी चैनलों को बैन कर दिया है।
पहलगाम अटैक के बाद बड़ा कदम उठाते हुए भारत सरकार ने Hum TV, ARY Digital और Geo TV जैसे फेमस पाकिस्तानी मनोरंजन चैनलों पर भी आधिकारिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। इस निर्णय के बाद भारतीय दर्शकों के लिए इन चैनलों की कोई भी सामग्री देखना संभव नहीं होगा, जिसमें पाकिस्तानी ड्रामे और टीवी शोज़ शामिल हैं।
इसके अलावा देश सरकार ने भारतीय डिजिटल स्पेस में सक्रिय कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को भी बैन कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हानिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, अली ज़फर, अयेज़ा खान, और बिलाल अब्बास जैसे बड़े सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में एक्सेस नहीं किए जा सकते।
बता दें, इससे पहले सरकार ने पाकिस्तान के प्रसिद्ध एक्टर फवाद खान की आने वाली फिल्म ‘गुलाल’ के भारत में रिलीज़ पर रोक लगा दी थी।