Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jan, 2026 04:34 PM

. सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपने एक फैसले के कारण काफी ट्रोल हो रहे हैं। उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL टीम के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदा है, जिसकी खूब निंदा हो रही है। आम लोगों के साथ-साथ कई नेता और धार्मिक गुरु भी...
मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपने एक फैसले के कारण काफी ट्रोल हो रहे हैं। उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL टीम के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदा है, जिसकी खूब निंदा हो रही है। आम लोगों के साथ-साथ कई नेता और धार्मिक गुरु भी शाहरुख के इस फैसले की आलोचना कर चुके हैं। वहीं, हाल ही में स्वामी रामभद्राचार्य ने तीखे शब्दों में शाहरुख के कथित पाकिस्तान प्रेम पर हमला बोला है।
रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान द्वारा अपनी टीम के लिए बांग्लादेश क्रिकेटर को चुनने पर कहा कि "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी निष्ठा पहले भी पकिस्तान के साथ जग जाहिर हो चुकी है"।
रामभद्राचार्य महाराज ने ये भी कहा- शाहरुख खान तो ऐसा करेंगे ही, वे कोई हीरो नहीं हैं। उनका कोई चरित्र नहीं है। उनकी हरकतें देशद्रोही जैसी रही हैं।
बता दें, इससे पहले देवकीनंदन से लेकर बाबा बागेश्वर तक शाहरुख खान का विरोध कर चुके हैं। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक्टर की आलोचना करते हुए कहा था, 'बांग्लादेश में कहीं न कहीं ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो हिंदुत्व के खिलाफ हैं। हिंदुओं की रक्षा के लिए वहां के खिलाड़ियों को आवाज उठानी चाहिए। वहां के लोगं और BCCI को इसे समझना चाहिए।
उन्होंने देवकीनंदन ठाकुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा, "देवकीनंदन ठाकुर ने बिल्कुल सही कहा है। इस समय बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, जलाया जा रहा है और भगाया जा रहा है। ऐसे समय में अगर उस देश का खिलाड़ी भारत में खेल रहा है, तो यह स्थिति चिंताजनक है।"