Edited By suman prajapati, Updated: 28 Dec, 2025 11:46 AM

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म रिलीज के 23 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। हालांकि, यह फिल्म दुबई में बैन है, लेकिन रणवीर के वहां के एक फैन ने धुरंधर देखने...
मुंबई. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म रिलीज के 23 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। हालांकि, यह फिल्म दुबई में बैन है, लेकिन रणवीर के वहां के एक फैन ने धुरंधर देखने के लिए ऐसा काम किया, जिससे जानकर सब हैरान रह गए।

दुबई में 'धुरंधर' बैन होने बावजूद रणवीर सिंह के फैन ने हार नहीं मानी और उनकी फिल्म देखने के लिए दुबई से भारत आ गया। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कह रहा हैं कि दुबई में ये मूवी बैन हो गई तो क्या, मैं ये मूवी नहीं देखूंगा? इसके बाद ये शख्स फ्लाइट से ट्रैवल करते हुए इस फिल्म को देखने के लिए दुबई से दिल्ली तक पहुंच जाता हैं।
वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया- यहां बैन है, मैंने कहा चैलेंज एक्सेप्ट है। कभी-कभी सिनेमा के प्यार के लिए सीमाएं पार करनी पड़ती हैं। दुबई से दिल्ली तक सिर्फ धुरंधर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए।इतनी दूर का सफर बिल्कुल सार्थक रहा।सोशल मीडिया पर इस फैन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कमेंट कर इस शख्स के क्रेज की खूब तारीफ कर रहे हैं।

बता दें, आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे स्टार्स अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचा रही है और अब तक यह 800 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म का अगला पार्ट मार्च 2026 में रिलीज किया जाएगा।