बालों में गजरा, मांग में सिंदूर...चौदवीं का चांद बन टीवी की 'पार्वती' ने करवाया फोटोशूट, व्हाइट साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2025 01:13 PM

sonarika bhadoria beautiful look in white saree gajra red bindi and sindoor

'देवों के देव- महादेव' में मां पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों पर्दे से दूर हैं। इसके बावजूद भी वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में सोनारिका ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है...

मुंबई: 'देवों के देव- महादेव' में मां पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों पर्दे से दूर हैं। इसके बावजूद भी वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में सोनारिका ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है जो इस समय चर्चा में हैं।

 

PunjabKesari

सामने आईं तस्वीरों में सोनारिका व्हाइट साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है। सफेद साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने अपने हाथों को लाल रंग की ढेर साड़ी चूड़ियों से सजाया है।

PunjabKesari

गले में मैचिंग नेकलेस भी उनपर खूब जच रहा है। हाथों में पिया के नाम की लगी मेहंदी को सोनारिका इस फोटोशूट में फ्लाॅन्ट कर रही हैं। माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर सजाए सोनारिका चौदवीं का चांद लग रही हैं।

PunjabKesari

बालों की चोटी बनाए और उसपर गजरा सजाकर एक्ट्रेस ने अपने हेयरस्टाइल को क्लासी लुक दिया था। इस दौरान सोनारिका ने अपना मेकअप भी देखने लायक था।मिनिमल मेकअप के साथ डार्क रेड लिपस्टिक उन्हें न्यूली वेड लुक दे रहा था। 

PunjabKesari

सोनारिका के इस लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं और उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि एक्ट्रेस ने नौ साल की रिलेशनशिप के बाद 18 फरवरी 2024 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विकास पराशर से शादी कर ली।

PunjabKesari

काम की बात करें तो एक्ट्रेस 'तुम देना साथ मेरा', 'देवों के देव...महादेव', 'पृथ्वी वल्लभ - इतिहास भी रहस्य भी', 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' और 'इश्क में मरजावां' जैसे शो में अपने रोल्स के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस कई साउथ और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 


PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!