एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं गीता बसरा: पति हरभजन सिंह के साथ मिलकर बनाएंगी फिल्में, शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 02:05 PM

geeta basra and harbhajan singh launch their production house

एक्ट्रेस गीता बसरा अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने वाली गीता बसरा ने अब प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। गीता ने अपने पति हरभजन सिंह से साथ अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की। कपल ने प्रोडक्शन...


मुंबई: एक्ट्रेस गीता बसरा अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने वाली गीता बसरा ने अब प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। गीता ने अपने पति हरभजन सिंह से साथ अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की। कपल ने प्रोडक्शन हाउस के मुहूर्त से तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है। गीता बसरा और हरभजन सिंह ने अपना प्रोडक्शन हाउस का नाम 'पर्पल रोज एंटरटेनमेंट' है।

 

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं मुहूर्त की फोटोज में गीता ऑफ व्हाइट चिकनकारी क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने दिख रही हैं। वे और हरभजन सिंह साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ में प्रोडक्शन हाउस का बोर्ड है जिसमें मुहूर्त की डेट 24 अप्रैल 2025 लिखी हुई है। फोटोज शेयर करते हुए गीता बसरा ने कैप्शन में लिखा- 'बड़ी मुस्कान, बड़े सपने और मेरे लिए एक नया टाइटल! हरभजन और मैंने "पर्पल रोज एंटरटेनमेंट" के तहत अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए ऑफिशियल तौर पर कैमरे रोल किए हैं। मैं एक प्रोड्यसूर के तौर पर प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।'

PunjabKesari

 

गीता बसरा ने पोस्ट में आगे लिखा- 'नए विचार, नई एनर्जी और बहुत सारा दिल बहुत जल्द आपके पास आने वाला है। अपनी आंखें खुली रखें, सवारी अभी शुरू हो रही है और ये पहले से ही प्योर जादू की तरह लग रहा है।आगे क्या होने वाला है, इसके बारे में और ज्यादा शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।देखते रहिए।'

PunjabKesari

गीता बसरा ने साल 2015 में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से शादी कर ली। बताया जाता है कि दोनों ने एक-दूसरे को 3 साल से ज्यादा समय तक डेट किया।  2016 में गीता ने लंदन में बेटी हिनाया को जन्म दिया था। वहीं 10 जुलाई 2021 में कपल के घर नन्हें शहजादे की किलकारी गूंजी। हरभजन से शादी के बाद गीता इंडस्ट्री से बिल्कुल दूर हो गईं। अब न वो किसी इवेंट में नजर आती हैं, न किसी अवॉर्ड फंक्शन में, ना पार्टी में और न ही फिल्मों में। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

106/1

11.5

Gujarat Titans are 106 for 1 with 8.1 overs left

RR 9.22
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!